Rohtak Nagar Nigam : सफाई के लिए पांच जोन में बांटा रोहतक शहर, नगर अभियंता होंगे इंचार्ज

Rohtak Nagar Nigam : सफाई के लिए पांच जोन में बांटा रोहतक शहर, नगर अभियंता होंगे इंचार्ज
X
हर जोन में एक नगर अभियंता को इंचार्ज बनाया गया। उनके साथ कनिष्ठ अभियंता व सहायक सफाई निरीक्षक ड्यूटी भी लगाई गई है।

रोहतक नगर निगम ने शहर में आ रही गंदगी की शिकायतों के जोरशोर से सफाई अभियान चलाया। इसके लिए आयुक्त जितेंद्र सिंह ने शहर को पांच जोन में बांटा है। हर जोन में एक नगर अभियंता को इंचार्ज बनाया गया। उनके साथ कनिष्ठ अभियंता व सहायक सफाई निरीक्षक ड्यूटी भी लगाई गई है।

आयुक्त ने सख्त आदेश दिए हैं कि हर एरिया में बड़ेे स्तर पर सफाई करवाई जाए। कार्य में लापरवाही बरती गई तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद अलग-अलग टीमों ने वार्डो में सफाई अभियान चलाया। खाली प्लाटों से गंदगी उठाकर चूना डलवाया: इस दौरान निगम की टीम ने खाली पड़ी जमीन व खाली प्लाटों से कूड़ा उठवाया। टीम द्वारा कूड़े उठवाने के बाद चूना भी डलवाया गया। शहर के ओल्ड आईटीआई, कन्हेली रोड, झज्जर रोड, मॉडल टाउन, टीबी अस्पताल के बाहर, रेडियो स्टेशन, उपायुक्त निवास, आर्य नगर, डीएलएफ से कूड़ा उठाकर भिवानी रोड स्थित प्लांट में भिजवाया गया। सार्वजनिक भवनों, सरकारी भवनों के आसपास भी सफाई करवाई गई।

आयुक्त जितेंद्र कुमार की तरफ से जारी आदेशों में बताया गया है कि यह अभियान दस दिसम्बर तक जारी रहेगा। हर वार्ड में सफाई करवाई जाएगी। ऐसे प्वाइंट पर सफाई करवाई जाएगी जहां आमजन गंदगी के ढेर लगा देते हैं। इसके अलावा शहर के मुख्य मार्गो की सफाई का कार्य, रेलवे लाईन के क्षेत्र, बाजार क्षेत्र में सफाई का कार्य, नालों की सफाई, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों की सफाई का कार्य करवाया जाएगा। इस अभियान में अधिकारियों द्वारा वार्ड पार्षदों, एनजीओ और मार्केट एसाेसिएशन के पदाधिकारियों से भी सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा आमजन भी अधिकारियों को शिकायत कर सकते हैं।

इनको सौंपी जिम्मेदारी

आयुक्त की तरफ से वार्ड नम्बर 1,2,8,7 की जिम्मेदारी नगर अभियंता सुनील शर्मा, वार्ड 3, 4,5,6, 13 के लिए नगर अभियंता तरूण, 9,10,11,12,22 के लिए विरेंद्र सिंह, 14, 15, 16, 17 के लिए सुनील कुमार व 18, 19, 20,21 के लिए वसीम अकरम को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा 11-11 वार्डाें के लिए सुंदर सिंह और हरीश चावला सीएसआई रहेंगे।

ये भी पढ़ें- मैं अच्छा बेटा नहीं बन पाया कहकर फोन काट दिया, हो गया लापता

Tags

Next Story