रोहतक डिपो : रोडवेज के बेड़े में बढ़ेंगी बसों की संख्या 50 एसी इलेक्ट्रिक बसें

Rohtak News : रोहतक डिपो के बेड़े में बसों की संख्या बढ़ने वाली है। जल्द ही डिपो में 50 एसी इलेक्ट्रिक बसें आने वाली हैं। इनमें से 12 बसों को शहर में और बाकी बची 38 बसों काे जिले में चलाया जाएगा। बसोें को खड़ा करने सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सर्वे किया जा चुका है। नई बसें आने के बाद रोडवेज डिपो में बसों की संख्या 222 हो जाएगी। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और बसों में भीड़ भी कम हो जाएगी। वहीं बसों में 40 से 50 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी।
इन बसों को रोहतक डिपो में कहा पर खड़ा किया जाएगा इसके लिए जगह भी चिन्हित की जा चुकी है। वहीं चार्जिंग की व्यवस्था से लेकर अन्य टेक्निकल चीजों पर भी मंथन किया जा चुका है। पिछले दिनों कंपनी ने रोहतक डिपो का सर्वे किया था जिसमें सभी पहलुओं पर विचार किया गया।
दिन में एक बार चार्जिंग
यहां ये भी बता दें कि यह एसी इलेक्ट्रिक बसें एक बार चार्ज होने के बाद करीब 200 किलोमीटर का सफर तय करेंगी। यही कारण है कि इन्हें अभी केवल जिले में ही चलाया जा रहा है। एक बार रुट पर जाने के बाद इनकी चार्जिंग की जाएगी ताकि रुट पर किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
सिटी बसों की तरह होगा संचालन
50 बसों में जो 12 बसें शहर में चलाई जाएंगी उनका संचालन सिटी बसों की तर्ज पर होेगा। इनका रुट पीजीआई, सुखपुरा चाैक, दिल्ली बाईपास, आईएमटी, गोहाना अड्डा से होते हुए वापसी बस स्टैंड का होगा। इस बारे में रुट प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसे आगे मंजूरी के लिए भी भेजा जाएगा।
रोहतक, कलानौर महम सांपला और लाखनमाजरा में होगा संचालन
वहीं 38 एसी इलेक्ट्रिक बसों को रोहतक से महम, सांपला, कलानौर, लाखनमाजरा आदि रुटों पर चलाया जाएगा। वहीं इन रुटों पर आने वाले गांवों में भी इन बसों का संचालन होगा। इससे एक फायदा ये भी होगा कि गांव से शहर में पढ़ने आने वाले बच्चों को और बेहतर सुविधा प्रदान हो जाएगी।
करीब 50 एसी इलेक्ट्रिक बसें रोडवेज के बेड़े में जल्द शामिल होंगी। इनमें से 12 को शहर में और 38 बसों को जिले में चलाया जाएगा। एक बार चार्ज होने पर यह करीब 200 किलोमीटर तक चलेंगी।- सुरेंद्र सिवाच, वर्कस मैनेजर
ये भी पढ़ें- श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में हार्वर्ड के मानकों पर होगी एमबीए एग्जीक्यूटिव
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS