रोहतक जिला बार एसोसिएशन चुनाव : प्रत्याशियों के अलग-अलग मुद्दे, जीत पर कोई ऑडिट करवाएगा तो कोई बनवाएगा पार्किंग

विजय अहलावत.रोहतक। जिला बार एसोसिएशन में 15 दिसम्बर को होने वाला चुनाव रोचक होता जा रहा है। बार परिसर पूरी तरह चुनावी माहौल में रंगा हुआ है। अधिवक्ता दिन भर मीटिंगों में व्यस्त रहते हैं। अपनी जीत तय करने के लिए प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ रहे। चुनाव बेशक अधिवक्ताओं के बीच हैं, लेकिन कई प्रत्याशी राजनीतिक दलों से भी संपर्क बनाकर समर्थन जुटा रहे हैं। ऐसे में कई प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है। चुनाव जीतने पर कोई प्रत्याशी ऑडिट करवाने तो कोई पार्किंग की समस्या दूर करने का दावा कर रहा है। कई प्रत्याशी इसे चौधर की लड़ाई मानकर दंगल में कूदे हुए हैं। हालांकि चुनाव के दिन ही उनकी किस्मत का फैसला हो पाएगा।
बार एसोसिएशन में करीब 3300 अधिवक्ता हैं। अलग अलग राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता भी बार एसोसिएशन के सदस्य हैं। जिनका अच्छा खासा प्रभाव अधिवक्ताओं के बीच है। प्रधान पद पर अरविंद श्योराण, सुरेंद्र कुमार लोरा और अनिल शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं। प्रधान पद के चौथे दावेदार संजीव शर्मा ने अपना नामांकन वापिस ले लिया था। उप प्रधान के लिए अभीजित सिंह और हर्षवर्धन मलिक चुुनाव लड़ रहे हैं। महासचिव पद के लिए दीपक हुड्डा, रोहित सुहाग और एतबार बैनिवाल के बीच चुनाव होना है। जबकि सह सचिव के लिए सुशीला देशवाल, ज्योति राणा और डिंपल अरोड़ा मैदान में हैं। लाइब्रेरियन के लिए विश्वजीत और अनिल कुमार चुनाव लड़ रहे हैं।
इस बार परिवर्तन चाहते
बार एसोसिएशन में परिवर्तन होना चाहिए। प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं की अनदेखी हो रही है। जो बड़ी मेहनत करके आते हैं। यहां अपनी राजनीति चमकाने के लिए अधिवक्ता वर्क सस्पेंड करवा देते हैं। नए एडवोकेट के लिए वेलफेयर का काम किया जाएगा। बार एसोसिएशन के पैसे का दुरुपयोग होने से रोका जाएगा। कार्यक्रमों के नाम पर खर्च कर पैसा बर्बाद नहीं किया जाएगा। उन्होंने चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका लगाई हुई है। जिसमें मांग की गई है कि ईवीएम के माध्यम से चुनाव होना चाहिए। - अनिल शर्मा, प्रधान प्रत्याशी
भलाई के लिए काम करेंगे
अधिवक्ताओं के वेलफेयर के लिए काम किया जाएगा। चैम्बरों का जो काम अधूरा पड़ा हुआ है, उस काम को पूरा करवाया जाएगा। इसके अलावा मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया जाएगा। पार्किंग की समस्या का स्थाई समाधान करवाया जाएगा। अधिवक्ताओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करने दिया जाएगा। प्रशासन की तरफ से अगर कहीं जगह मिलती है तो अधिवक्ताओं के लिए नए चैम्बरों का भी निर्माण करवाया जाएगा। - अरविंद श्योराण, प्रधान प्रत्याशी
ऑडिट करवाएंगे
जिस वर्ष से बार एसोसिएशन का ऑडिट नहीं हुआ है, उसका ऑडिट करवाया जाएगा। चैम्बराें में काम पूरा करवाया जाएगा। प्रेक्टिस के दौरान अधिवक्ताओं के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। लाइब्रेरी में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। शौचालयों की मरम्मत करवाई जाएगी। इसके अलावा पार्किंग और पीने के पानी की समस्या को दूर किया जाएगा। उनकी मांग है कि चुुनाव के दौरान केवल पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल द्वारा जारी पहचान पत्र लेकर आने वाले व्यक्ति को ही मतदान करने दिया जाए। - सुुरेंद्र कुमार लोरा, प्रधान प्रत्याशी
ये भी पढ़ें- Cyber Crime : साइबर ठगी के मामलों में कमी नहीं, रेवाड़ी में एक ही दिन में तीन केस दर्ज
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS