Rohtak : मानसिक तनाव के चलते युवक ने लगाया फंदा, आज होनी थी भतीजे की शादी

Rohtak : मानसिक तनाव  के चलते युवक ने लगाया फंदा, आज होनी थी भतीजे की शादी
X
  • रात करीब डेढ बजे संगीत कार्यक्रम से निकलकर लगाया पेड़ से फंदा
  • महम में फरमाणा चुंगी के पास की घटना

Rohtak : महम के फरमाणा चुंगी के पास एक व्यक्ति ने मानसिक परेशानी के चलते पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। सुबह राहगीरों ने मृतक का शव फंदे पर लटकता देखा तो पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक के भतीजे की रविवार को शादी होनी थी और रात को संगीत कार्यक्रम से निकलकर उसने फंदा लगाया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

मृतक की पहचान महम के वार्ड नंबर 3 निवासी 50 वर्षीय रामनिवास के रूप में हुई। वह अविवाहित था और नशे का आदी भी बताया जा रहा है। मृतक के भाई कृष्ण ने बताया कि रामनिवास मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, जिसके चलते उसने नीम के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक रामनिवास के घर में शादी समारोह चल रहा है। परिजनों ने बताया कि वह शनिवार रात को भी भतीजे की शादी के रात्रि संगीत कार्यक्रम में शामिल था। रात को करीब डेढ बजे वह संगीत कार्यक्रम से निकला था। रविवार को भतीजे की शादी होनी थी, लेकिन देर रात कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह घर से निकला और फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर कार्रवाई शुरू कर दी। साथ ही एफएसएल एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई डेड हाउस भेज दिया।

यह भी पढ़ें - Bahadurgarh : एशिया में खेलेंगे सोनू अखाड़े के 6 पहलवान

Tags

Next Story