Rohtak : हथियार के बल पर परिवार को बनाया बंधक, लाखों की नकदी व गहने लेकर आरोपी फरार

- सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर शुरू की जांच
- पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश के लिए संदिग्ध स्थानों पर दे रही दबिश
Rohtak : नकाबपोश बदमाशों ने किलोई में स्थित मकान में घुसकर हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बना लिया। बदमाशों ने परिवार से मारपीट कर कमरे में लॉक कर दिया। इसके बाद वे पांच लाख रुपए व जेवर समेत अन्य सामान लूट कर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने मकान का ताला तोड़कर लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। एसपी ने मामले में कार्रवाई के लिए चार टीमों का गठन कर दिया है।
पुलिस को दी शिकायत में सीमा ने बताया ने बताया कि गांव किलोई निवासी जयसिंह और उनकी पत्नी प्रेमो देवी घर पर अकेले रहते हैं। उनका बेटा जयभवान गुरुग्राम के एक अस्पताल और पुत्रवधु सीमा मेवात सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी हैं। सीमा ने बताया कि वो कुछ दिन की छुट्टी पर हैं। इसलिए गांव में अपने सास-ससुर के पास बेटे तनिष्क के साथ आई हुई थी। शुक्रवार-शनिवार की रात वो और तनिष्क अंदर के कमरे में सो गए थे। वहीं उसके सास-ससुर बाहर वाले कमरे में सोए थे। सीमा के अनुसार रात डेढ़ बजे के करीब बदमाशों ने उनके घर का गेट खुलवाया। उसकी सास प्रेमो ने समझा कि जयभगवान आया है। उसे भी अलसुबह गांव आना था। लेकिन गेट खोलते ही चार नकाब पहने बदमाश अंदर आ गए। उन्होंने प्रेमो और जयसिंह के साथ मारपीट की। बदमाश हथियारों के बल पर घर से कैश और गहने ले गए।
वहीं सीमा ने बताया कि रात को करीब एक-डेढ़ बजे मारपीट की आवाज सुनकर वह बाहर आई। तो उसे भी मारपीट करके सास-ससुर वाले कमरे में डाल दिया। आरोपी चेहरे पर कपड़े ढके हुए थे। उन्हें कमरे में बंद कर दिया। वहीं, बदमाशों ने अंदर अलमारी, संदूक आदि में रखे जेवरात, नगदी लूट ली। सदर थाना प्रभारी मुरारी लाल ने बताया कि लूट की वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस ने चार टीमें बनाई गई हैं। सीआईए, साइबर एंटी व्हीकल थेफ्ट के सहयोग से आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं, परिवार वालों से पूछताछ करके आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें -Ambala : कनाडा में रिश्तेदार के जेल में होने की बात कहकर लाखों की ठगी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS