पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह बोले- चुनाव से 6 महीने पहले बताऊंगा सरकार को कितने नंबर देने हैं

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह बोले- चुनाव से 6 महीने पहले बताऊंगा सरकार को कितने नंबर देने हैं
X
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने राजनीति को एक बार फिर गरमा दिया है। उन्होंने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हरियाणा सरकार को इस समय कितने नंबर देने हैं ये मैं चुनाव से 6 महीने पहले बताउंगा।

रोहतक। यहां पूर्व गृह राज्यमंत्री सुभाष बतरा के पिता प्रकाश बतरा की 104वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने राजनीति को एक बार फिर गरमा दिया है। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में एक सवाल के जवाब में कहा कि हरियाणा सरकार को इस समय कितने नंबर देने हैं, ये मैं अभी नहीं बताऊंगा। चुनाव से 6 महीने पहले पूछ लेना कितने नंबर दूंगा।

उन्होंने भारत जोड़ों यात्रा पर कहा कि कांग्रेस सिकुड़ती हुई पार्टी थी, यहां तक कि पार्टी का नेशनल करेक्टर भी खतरे में पड गया था, राहुल की यात्रा इसी बात का प्रतीक है कि कांग्रेस बरकरार रहे। पार्टी को खड़ा करने के लिए राहुल गांधी का प्रयास है और उन्होंने अपने आप को इंप्रूव भी किया है। भारत जोड़ों यात्रा के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों को एक मंच पर आने का न्योता दिया गया है। कांग्रेस को लगता है कि पार्टी अकेले भाजपा का मुकबाल नहीं कर सकती। इसलिए यात्रा के अंत में विपक्ष को इकट्ठा करने की कोशिश है।

23 मार्च को करेंगे विचार

पूर्व केंद्रीय बीरेंद्र सिंह ने कहा कि देश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, गरीबी अब भी है। ये कुछ ऐसे विषय हैं जिससे निपटने के लिए सरकार ने काम भी किया, लेकिन अभी भी समस्या यूं की यूं खड़ी हैं। 23 मार्च को शहीदी दिवस पर विशेषज्ञों से सलाह करेंगे कि इन मुद्दों पर क्या हो सकता है। इसे अनुसंधान के माध्यम से हल करने का प्रयास रहेगा।

Tags

Next Story