चोरी का सनसनीखेज मामला : रोहतक-महम हांसी रेलवे लाइन से चार करोड़ का सामान चोरी, पुलिस महकमे में हड़कंप

रोहतक वाया महम हांसी निर्माणाधीन रेलवे लाइन से करीब चार करोड़ रुपए का रेलवे विभाग का सामान चोरी होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। करोड़ों के सामान चोरी की शिकायत रेलवे के दिल्ली में तैनात अधिकारी ने महम थाने में दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को इस मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं। वीरवार को महम थाने के एसएचओ रमेश कुमार इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकते हैं। पता चला है कि एक खास गिरोह के लोग पिछले दो साल से निर्माणाधीन रोहतक वाया महम हांसी रेलवे लाइन से सामान की चोरी कर रहे थे।
दिल्ली से रेलवे विभाग के अधिकारी जब भी महम रेलवे स्टेशन पर रखे सामान की जांच के लिए आते थे, तो हर बार ही काफी सामान कम मिलता था। अधिकारियों को इस बात का शक हो गया कि इतने बड़े पैमाने पर सामान कैसे कम हो रहा है। उन्हें चोरी की आशंका हुई। उसके बाद इस संबंध में महम थाने में शिकायत दी गई। पुलिस को दी शिकायत में रेलवे विभाग में नई दिल्ली के सराय रोहिला स्थित कार्यालय की निर्माण शाखा में कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर निर्मल कुमार बैन ने बताया कि वे रोहतक से महम तक बिछाई जा रही रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के प्रभारी हैं।
रेलवे लाइन के निर्माण में विभिन्न प्रकार का सामान प्रयोग किया जाता है। वह 11 जनवरी को महम रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के लिए आया था। यह साइट भैणी महाराजपुर गांव में स्थित है। उसको निरीक्षण के दौरान रेलवे लाइन निर्माण में प्रयोग होने वाले सामान रेल, ईआरसी, फिश प्लेट, नट, बोल्ट, मेटल लाइनर, सेफ्टी कलैम्प, कॉम्बिनेशन प्लेट, जोग्ग्ल फिश प्लेट, सिग्नेलिंग केबल, शांत सिग्नल, प्वाइंट मशीन, रॉड, केबल, स्ट्रीयर बार व लेड आदि गायब मिले। जिनको अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी किया गया है। चोरी किए गए सामान की कीमत 3 करोड़ 96 लाख 59 हजार 870 रुपए है। पुलिस ने सीनियर इंजीनियर निर्मल कुमार बैन की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को हाथ लगे हैं सुराग, जल्द होगा खुलासा-एसएचओ
थाना महम के एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि रोहतक वाया महम हांसी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है। महम रेलवे स्टेशन के पास रेलवे विभाग ने निर्माण सामग्री का स्टॉक रखा हुआ है। रेलवे के सीनियर इंजीनियर ने महम थाने में सामान चोरी होने की शिकायत दी थी। जिसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपए बनती है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू की। उसके बाद पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही करोड़ों रुपए के सामान की चोरी के बारे में खुलासा किया जाएगा और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS