रोहतक में बड़ी वारदात : छीना झपटी का विरोध करने पर युवक की चाकू मारकर हत्या

हरिभूमि न्यूज रोहतक: हिसार रोड पर मंगलवार की देर रात रेलवे लाइन के पास छीना झपटी का विरोध करने पर दो युवकों को चाकू मार दिया गया। इस दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक को पीजीआई में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
मामले के अनुसार, विकास, राहुल, व रामकेश निवासी सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वह हाल में शास्त्री नगर कालोनी में किराए पर रहते हैं। वह इन्दिरा कालोनी चोकी के नजदीक रेलवे लाइन से आ रहे थे। रास्ते मे रेलवे लाइन पर कई बदमाश बैठे थे। जो इनसे पैसे व मोबाइल छिनने लगे। इन्होंने विरोध किया तो विकास को चाकू मार दिए गए, जिसकी मौके पर मौत हो गई। रामकेश को भी एक चाकू मारा गया है। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया, जबकि घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
जीआरपी पुलिस का कहना है कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया गया है। जीआरपी पुलिस का कहना है कि छीना झपटी का विरोध करने के दौरान वारदात हुई है। युवक के परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे। मृतक और उसके साथी रोहतक की किसी प्राइवेट कंपनी में एक साथ नौकरी करते थे। स्टेशन पर अपने किसी रिश्तेदार को ट्रेन में छोड़ने के बाद पैदल ही ट्रैक से होकर रूम पर जा रहे थे। तभी रास्ते में वारदात हुई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS