Rohtak : 100 से ज्यादा अवैध कॉलोनियों की लिस्ट तैयार, अब चलेगा बुलडोजर

Rohtak : 100 से ज्यादा अवैध कॉलोनियों की लिस्ट तैयार, अब चलेगा बुलडोजर
X
रोहतक में बार-बार कार्रवाई के बावजूद अवैध कॉलोनी काटी जा रही हैं। 100 से ज्यादा जगहों पर अवैध कॉलोनियां काटी गई हैं और अब इन पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी है।

Rohtak News : जिला योजनाकार विभाग ने अवैध कॉलोनियों (illegal colonies) पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तैयार कर ली है। शहर और इसके आसपास करीब 100 से ज्यादा जगहों पर अवैध कॉलोनी की लिस्ट तैयार कर ली गई है। अब जल्द ही इन कॉलोनियों पर पीला पंजा चलेगा। डीटीपी (DTP) पूरी तैयारी में है और अवैध कॉलोनियों को बख्शने के मूड में नहीं। इसके अलावा डीटीपी ने आमजन को भी इन कॉलोनियों में प्लाट न खरीदने के लिए कहा गया है।

बता दें कि रोहतक में बार-बार कार्रवाई के बावजूद अवैध कॉलोनी काटी जा रही हैं। 100 से ज्यादा जगहों पर अवैध कॉलोनियां काटी गई हैं और अब इन पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी है। मामले के अनुसार, शहरी क्षेत्र एवं 7ए के अंतर्गत आने वाले गांव में डीलरों द्वारा काटी गई अवैध कालोनियों में कार्रवाई अमल में लाई गई है। उपायुक्त ने तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि चिंहित खसरा व किला नंबर में रजिस्ट्री न की जाए। इसके साथ ही उन्होंने बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता को भी निर्देश दिए कि अवैध कॉलोनियों में न तो बिजली के खंभे लगाए जाए, न ही ट्रांसफॉर्मर, न ही बिजली के कनेक्शन दिया जाए। उन्होंने जिला नगर योजनाकार को निर्देश दिए कि अवैध कॉलोनियों में अगर निर्माण कार्य पाया जाए तो उसे तुरंत प्रभाव से गिरा दिया जाए।

लालच में फंस रहे

अवैध कॉलोनियों में वैध कॉलोनी के मुकाबले सस्ते रेट में जमीन मिल जाती है। मसलन वैध कॉलोनी में 20 हजार रुपये प्रति गज जमीन है तो अवैध कॉलोनी में 7 से 8 हजार रुपये प्रति गज मिल जाएगी। लेकिन यही लालच लोगों के लिए नुकसानदायक होता है। डीटीपी कार्रवाई करता है तो बनाए गए मकान भी तोड़ दिए जाते हैं।

रजिस्ट्री नहीं, फुल पेमेंट एग्रीमेंट

अवैध कॉलोनियों में जमीन की रजिस्ट्री नहीं होती। यहां जमीन खरीदने वाले के साथ फुल पेमेंट एग्रीमेंट किया जाता है। इसी के आधार पर प्लाट की खरीद फरोख्त की जाती है। दूसरी ओर अवैध कॉलोनी काटने वाले गलत तरीके से बिजली के खंभे भी लगा देते हैं, डीटीपी की कार्रवाई होती है तो वे उखाड़ दिए जाते हैं। ग्राहक को लुभाने के लिए सीवरेज सिस्टम भी करवा दिया जाता है, लेकिन यह सब अवैध होता है।

अवैध कॉलोनियों में निवेश करने से बचें : आमजन से अपील की जा रही है कि अवैध कॉलोनियों में प्लाट न खरीदें। अपनी मेहनत की कमाई को ऐसी जगह निवेश न करें। इन गांवों में अनाधिकृत कॉलोनी विकसित हो रही हैं। आमजन नगर योजनाकार कार्यालय में अवैध कालोनियों की जानकारी ले सकते हैं। इन कालोनियों के डीलरों, मालिकों पर कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं। अजय कुमार, उपायुक्त रोहतक

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार का 1600 कर्मियों को ग्रेच्युटी देने से साफ इनकार , उच्च शिक्षा विभाग ने भेजा था प्रस्ताव

Tags

Next Story