Rohtak : आर्मी टीईएस की परीक्षा में लव मलिक ने देशभर में पाया 5वां रैंक, भारतीय थल सेना में बना लेफ्टिनेंट

Rohtak : भारतीय सेना की तरफ से वर्ष में दो बार टेक्निकल इंट्री स्कीम (टीईएस) के अंतर्गत भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जाती है। आर्मी टीईएस के माध्यम से दोनों प्रक्रिया से कुल 180 उम्मीदवरों का चयन हर वर्ष किया जाता है। इसी कड़ी में बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (Baba Mastnath University) के बीएससी प्रथम वर्ष के एनसीसी कैडेट लव मलिक ने टीईएस के अंतर्गत हुई परीक्षा में देशभर में 5वां रैंक हासिल किया है, जिससे भारतीय थल सेना में उन्हें लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त हुआ है।
भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए युवाओं के सामने एन.सी.सी एक अच्छा माध्यम है, जिसका सी सर्टिफिकेट प्राप्त करके सेना में किसी भी अच्छे पद पर पहुंचा जा सकता है। एनसीसी जहां युवाओं को अनुशासन का महत्व समझाता है, वहीं देश सेवा के लिए युवाओं के अंदर जोश भी भरता है। इसी उद्देश्य से लव मलिक ने एनसीसी को चुना और पढ़ाई के साथ-साथ देश सेवा की भावना को भी जागृत रखा। भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना भी आंखों में संजोय रखा, जिसके चलते आर्मी की टीईएस के अंतर्गत हुई परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर में 5वां रैंक हासिल कर बाबा मस्तनाथ विवि व अपने माता पिता का नाम रोशन किया।
लव मलिक ने भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन होने पर विश्वविद्यालय की प्रो चांसलर डॉ. अंजना राव ने बधाई देते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि लव मलिक ने भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होकर अपने माता पिता, गांव के साथ-साथ विश्वविद्यालय का भी नाम रोशन किया है। देश की सेवा करने के लिए भारतीय सेना से अच्छा कोई विकल्प नहीं है। युवाओं को कड़ी मेहनत करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए और लव मलिक ने यह साबित करके दिखाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS