रोहतक चौहरा हत्याकांड : अभिषेक ने की थी सिर पर निशाना लगाने की रिहर्सल, इसके बाद चारों को मारी थी गोली

रोहतक चौहरा हत्याकांड : अभिषेक ने की थी सिर पर निशाना लगाने की रिहर्सल, इसके बाद चारों को मारी थी गोली
X
रोहतक के विजय नगर में 27 अगस्त को खेला गया था खूनी खेल, प्रदीप पहलवान समेत उसकी पत्नी, सास और बेटी की हुई थी मौत, आज आरोपित रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में होगा पेश, पुुलिस मांग सकती है दोबारा रिमांड पर।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

विजय नगर में खूनी खेल को अंजाम देने वाले आरोपित अभिषेक उर्फ मोनू से पूछताछ में आए दिन चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब एसआईटी को पता चला है कि उसने कैसे निशाना लगा कर चार को मौत के घाट उतारा था। उसने खुलासा किया है कि इससे पहले कई बार एकांत जगह में पिस्तौल चला कर सिर पर निशाना लगाने की रिहर्सल की थी। जब उसे यकीन हो गया कि वह निशाना लगा सकता है तो उसके बाद ही वारदात को अंजाम दिया। माना जा रहा है अभिषेक अपने पिता की पिस्तौल का बार-बार प्रयोग करता था। इसलिए पुलिस जानना चाहती है कि उसने कहां-कहां पर जाकर फायरिंग की।

वारदात के दौरान सभी मृतकों के सिर में गोली मिलने पर एक्सपर्ट ने आशंका जताई थी कि किसी शूटर से वारदात को अंजाम दिलवाया गया है। लेकिन अभिषेेक के खुलासे के बाद एसआईटी उसे ही मुख्य आरोपित मानकर जांच कर रही है। आरोपित कोर्ट से पांच दिन के रिमांड पर है और उसे रविवार को कोर्ट में पेश कर दोबारा रिमांड पर लिया जा सकता है। अभी तक इस मामले में दूसरे किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने अभिषेक के दोस्त के पास से कार भी बरामद की है। वह पांच लाख रुपये साथ ले जाने के लिए किसी दोस्त की कार मांग कर लाया था। हालांकि अभिषेक के दोस्त को क्लीनचिट देने की तैयारी चल रही है।

रेेकी कर दिया वारदात को अंजाम

पुलिस पूछताछ में माेनू ने स्वीकार किया है कि वह हत्याकांड को अंजाम पहुंचाने के लिए सही समय की तलाश कर रहा था। इसके लिए उसने हत्याकांड से तीन दिन पहले भी कई बार रेकी की थी। वह चाहता था कि उसकी नानी वापस चली जाए और वह उसका शिकार बनने से बच जाए। लेकिन वह वापस नहीं गई और उसे सही समय मिल गया, जिस दौरान हत्याकांड को अंजाम तक पहुंचाया गया।

दोस्त को क्लीनचिट देने की तैयारी

पुलिस ने होटल में माेनू के साथ ठहरने वाले उसके दोस्त को हिरासत में लेकर कई दिन तक पूछताछ की। पुलिस सूत्रों की माने तो अभी तक अभिषेक के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। उससे पूछताछ चल रही है। वह बार बार हुई पूछताछ में इतना ही कह रहा है कि उनकी आपस में दोस्ती जरूर है लेकिन उसे यह नहीं पता था कि मोनू हत्याकांड को अंजाम दे देगा। हो सकता है पुलिस उसे जल्द ही क्लीनचिट दे दे।

मामा प्रवीन ने करवाई थी शिकायत दर्ज

प्रवीन निवासी सांपला ने 27 अगस्त को शिवाजी कालोनी थाना में शिकायत दी थी। उसने बताया कि उसकी बड़ी बहन संतोष की शादी 21 वर्ष पहले प्रदीप मलिक निवासी विजय नगर के साथ शादी हुई थी। उनके पास 20 साल का बेटा अभिषेक और 19 साल की लड़की तमन्ना है। शुक्रवार को करीब 2 बजकर 19 मिनट पर उनके भांजे अभिषेक का फोन आया। उसने बताया कि उनका मकान बंद है। मम्मी और पापा फोन नहीं उठा रहे और न ही दरवाजा खोल रहे हैं। उसने भांजे को कहा कि आसपास से किसी को बुला कर गेट खुलवा लो, तब तक वह भी आ रहा है। वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि मकान के बाहर काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे। इसके बाद उसे मामले का पता चला। उसके जीजा प्रदीप मलिक, बहन, मां और भांजी को गोली मारी गई थी। तीनों की मौत हो गई थी जबकि भांजी को उपचार के लिए पीजीआई भेजा गया था। जहां उपचार के दो दिन बाद उसकी मौत हो गई।

Tags

Next Story