Rohtak : ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में एमडीयू पुरुष कबड्डी टीम ने जीता कांस्य पदक

Rohtak : आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष कबड्डी इंटर जोनल चैंपियनशिप का आयोजन मंगलोर यूनिवर्सिटी की तरफ से किया गया, जिसमें विभिन्न स्थानों से आई टीमों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में एमडीयू रोहतक की टीम ने कोटा यूनिवर्सिटी कोटा, औरंगाबाद यूनिवर्सिटी और जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझनू को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
विश्वविद्यालय के कबड्डी कोच विकास दलाल ने बताया कि एमडीयू की टीम ने पहले मैच में औरंगाबाद को 8 अंको से, कोटा यूनिवर्सिटी को 22 अंको और जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझनू को 15 अंको से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन टेक्निकल ऑफिशियल्स के गलत निर्णयों के कारण फाइनल तक नहीं पहुंच पाई। एमडीयू की टीम तीसरे क्वार्टर तक 11 अंको से आगे थी, लेकिन टेक्निकल ऑफिशियल्स के गलत निर्णयों ने एमडीयू को जीतने नहीं दिया। एमडीयू टीम के मैनेजर नवीन दलाल कबड्डी कोच और एमडीयू के कोच विकास दलाल ने एमडीयू रोहतक के खेल निदेशक प्रोफ़ेसर आर.पी गर्ग, एमडीयू रोहतक के कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह और प्रोफेसर गुलशन लाल तनेजा, कुलसचिव एमडीयू रोहतक ने इस उपलब्धि पर कबड्डी टीम के खिलाड़ियों, टीम कोच विकास दलाल और टीम मैनेजर नवीन दलाल को शुभकामनाएं दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS