रोहतक पीजीआई में डॉक्टरों के साथ बदसलूकी, जानें फिर क्या हुआ

रोहतक पीजीआई में डॉक्टरों के साथ बदसलूकी, जानें फिर क्या हुआ
X
पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों ने सरकारी संपति को भी नुकसान पहुंचाया और रिकॉर्ड भी नष्ट कर दिया। मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ।

हरिभूमि न्यूज: रोहतक

पीजीआई के ई ब्लॉक में दाखिल मरीज व उसके परिजनों ने डॉक्टरों के साथ बदसलूकी की। आरोपियों ने सरकारी संपति को भी नुकसान पहुंचाया और रिकॉर्ड भी नष्ट कर दिया। मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीजीआई ‌थाना पुलिस को दी शिकायत में डॉ. अकसा मोहन गर्ग, डॉ. इपांशू मलिक, डॉ. अभय चौधरी, डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. शौविक दास, डॉ. अभिषेक मंडल, डॉ. संदीप मलिक व डॉ. प्रीति ने बताया कि रिषभ नाम का एक मरीज ई ब्लॉक में उपचाराधीन था। 21 नवंबर को रिषभ व उसके सहायकों ने ऑन डयूटी डॉक्टर के साथ अभद्रता की।

आरोप है कि इतना ही नहीं आरोपियों ने सरकारी संपति को भी नुकसान पहुंचाया। सरकारी रिकॉर्ड को नष्ट कर दिया गया। सहायकों के नाम हिमांशू व पारस हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों को जांच के लिए तलब किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Tags

Next Story