रोहतक : नगर निगम ने चस्पाई नई प्रॉपर्टी आईडी की लिस्ट, यहां पर देखें

रोहतक : नगर निगम ने चस्पाई नई प्रॉपर्टी आईडी की लिस्ट, यहां पर देखें
X
जिनकी प्रापर्टी आईडी नहीं बन पाई है, उनकी फाइल में जो भी त्रुटि है उसे सुधारने के लिए निगम के कर्मचारी फोन पर उन्हें सूचित कर रहे हैं ताकि वे उस गलती या फिर अगर कोई दस्तावेज संलग्न नहीं किया है तो वह उसे पूरा कर निगम में जमा करवा सकें।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

जिन लोगों की नई प्रापर्टी आईडी बन गई है उनकी लिस्ट नगर निगम ने कमरा नंबर 11 के बाहर लगा दी है। साथ ही बाहर बैठा कर्मचारी उन्हें इस बारे में बता रहा है। इसके अलावा जिनकी प्रापर्टी आईडी नहीं बन पाई है, उनकी फाइल में जो भी त्रुटि है उसे सुधारने के लिए निगम के कर्मचारी फोन पर उन्हें सूचित कर रहे हैं ताकि वे उस गलती या फिर अगर कोई दस्तावेज संलग्न नहीं किया है तो वह उसे पूरा कर निगम में जमा करवा सकें। इसके अलावा शाखा में जो कार्य पेंडिंग था वह लगभग 95 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। केवल वही फाइलें रह गई हैं जिनमें किसी प्रकार की कोई करेक्शन है। नगर निगम ने नई आईडी बनने से संबंधित सूचना बाहर चस्पाने का निर्णय इसलिए लिया ताकि कमरे में भीड़ कम हो।

प्रॉपटी टैक्स ब्रांच में पब्लिक डीलिंग का समय 11 से 1:30 बजे तक निर्धारित किया गया था। यह अधिसूचना गत 27 नवंबर को जारी की गई थी। ऐसा इसलिए किया गया था ताकि कार्यालय का काम प्रभावित न हो। लेकिन इसके बावजूद लोग निर्धारित समय के पहले और बाद में काम करवाने के लिए आ रहे हैं। सुबह 9 बजे से टैक्स शाखा में लोग काम के लिए आ जाते हैं और इसके बाद शाम तक लोगों का काम को लेकर आना जाना लगा रहता है। इस बारे में डीएमसी ने मेयर से बात की थी और उन्हाेंने अपनी सहमति जता दी थी। कर्मचारियों का कहना है कि लोग करीब 12 से 15 दिनों के बाद आएं।

कई कार्यों के लिए आते हैं लोग

प्राॅपर्टी टैक्स ब्रांच में लोग नाम बदलवाने, नाम दर्ज करवाने, सब डिवीजन, आईडी नई बनवाने, कैटेगरी बदलवाने सहित फाइल में संशोधन कार्य के लिए आते हैं। इस समय शाखा में करीब सात कर्मचारी हैं और लोगों की संख्या बहुत ज्यादा रहती है। जिसके चलते कर्मचारी सारा दिन इसी काम में उलझे रहते हैं।बता दें कि रोजाना नगर निगम में काफी लोग प्रापर्टी आईडी से संबंधित करवाने के लिए आते हैं। जिस कारण कमरे में काफी भीड़ जमा हो जाती है और कर्मचारियों का काम प्रभावित होता है। विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि लोग नई प्रापर्टी आईडी या उसमें किसी प्रकार की गलती या फिर कोई दस्तावेज लगाने के बाद उसकी अपडेट लेने दो या तीन दिन बाद ही आ जाते हैं।

Tags

Next Story