रोहतक नगर निगम की बैठक आज : पार्षदों को हर महीने पांच लाख देने की तैयारी

रोहतक नगर निगम हाउस की बैठक बृहस्पतिवार को होगी। अमरूत योजना के बिगड़े पड़े काम पर हंगामा होने के आसार हैं। अधिकारियों से पार्षद जवाब तलब करेंगे। बुधवार शाम को मेयर मनमोहन गोयल के घर पाषर्दों की हुई बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि अमरूत योजना के तहत पूरे शहर में पाइन लाइन बिछाई गई, उसके बाद सड़क को बिना रिपेयर किए छोड़ दिया गया। टेंडर में ये नियम है कि रिपेयर भी वहीं कंपनी करेगी जिसे टेंडर दिया गया है। लेकिन एक बार काम करके उसकी मरम्मत ही नहीं करवाई गई। इसे लेकर हाउस की बैठक में पार्षद अधिकारियों से सवाल करेंगे। दूसरी ओर मेयर यह भी प्रस्ताव रखेंगे कि कि हर महीने पार्षदों को 5-5 लाख रुपये दिए जाएं, जिससे कि वह अपने वार्ड में टूटी सड़क, नाली सहित वार्ड के विकास के अन्य काम करवा सकें। बता दें कि बुधवार को सुबह 11 बजे जिला विकास भवन में नगर निगम की हाउस की बैठक होनी है।
नगर निगम की हाउस की बैठक से पहले मेयर मनमोहन गोयल के घर पर सभी पार्षदों की बैठक बुलाई गई। इस दौरान वार्डों में रुके विकास कार्यों सहित सीवर, पानी, स्ट्रीट लाइट आदि सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही अब ये सभी मुद्दे वीरवार को होने वाली मिटिंग में उठाए जाएंगे। पुराने 324 एजेंडों पर तो चर्चा होगी ही साथ ही जो नए करीब 8 एजेंडे हैं उन पर भी विचार विमर्श कर उन्हें पास करवाया जाएगा।
शहर के पार्कों का रख रखाव आरडब्ल्यूए सीएसआर से करवाने की तैयारी
नए एजेंडों में किला रोड से एमडीयू व सोनीपत स्टैंड से शीला बाइपास तक नो वेंडिंग जोन घोषित बारे प्रस्ताव, नगर निगम क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले पार्कों के रख रखाव आदि का कार्य गुरुग्राम व पंचकूला की तरह आरडब्ल्यूए व एनजीओ के मध्यम से सीएसआर के अंतर्गत करवाया जाए, नगर निगम क्षेत्र में स्थित पार्कों व ग्रीन बेल्ट के रख-रखाव के लिए आरडब्ल्यू व एनजीओ को पांच रुपये के हिसाब से देने बारे सदन में विचार किया जाएगा।
खामियाजा जनता भुगत रही
अमरूत योजना के तहत शहर कार्य हुए हैं उन्हें संभाला नहीं गया। सड़क की खुदाई करके काम तो किया गया लेकिन उसे रिपेयर नहीं किया गया, जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है। पेंडिग कामों के लिए अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा। - डिप्टी मेयर, अनिल, नगर निगम
विकास को देंगे गति
पार्षर्दों को पांच-पांच लाख रुपये हर महीने वार्ड में कार्य करवाने के लिए दिए जाएं, ऐसा प्रस्ताव बैठक में पेश करेंगे। इसके अलावा विकास कार्यों को कैसे गति दी जाए इस पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। - मेयर मनमोहन गोयल, नगर निगम
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS