आय बढ़ाने की कवायत तेज : ट्रेड लाइसेंस फीस डबल करने की तैयारी में रोहतक नगर निगम

हरिभूिम न्यूज : रोहतक
नगर निगम ने ट्रेड लाइसेंस फीस डबल करने की तैयारी कर ली है। अगर हाउस की बैठक में इस पर मुहर लगी तो करीब आठ से दस ट्रेड की फीस दो गुणा से भी ज्यादा हो जाएगी। ये कदम नगर निगम अपनी आय बढ़ाने के लिए उठाएगा। वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक में निगम की आय बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने भी अपने सुझाव निगम अधिकारियों को दिए। बैठक में इस बात को लेकर ज्यादा जोर दिया गया कि पिछले दस सालोें से ट्रेड लाइसेंस फीस को नहीं बढ़ाया गया है और इतने समय में महंगाई आसमान छू रही है। बता दें कि 2010 में नगर निगम बनने के बाद 2012 में गुड़गांव की तर्ज पर ट्रेड लाइसेंस फीस रखी गई हालांकि उस समय गुड़गांव से फीस कम ही थी। जो आज तक चली आ रही है। इसमें अस्पताल, सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, शोरुम, एजेंसी व शोरुम ऑफ फोर व्हीलर, टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, नॉन मॉटराइज साइकिल शोरुम, होटल, मैरिज प्लेस, सैलून, लाॅन्ड्री शॉप आदि शामिल हैं। टर्न ऑवर के हिसाब फीस दो गुणा किया जा सकता है।
समिति के सदस्यों ने कहा कि निगम के पास बजट नहीं है जिससे विकास कार्य शहर में रुके हुए हैं। ऐसे में अगर निगम की इनकम बढ़ती है तो उससे शहर में डेवलपमेंट करवाई जा सकती है। बता दें कि पिछले साल नगर निगम को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में इनकम बढ़ाने काे लेकर निगम प्लान बना रहा है। जिसके तहत ही ट्रेड लाइसेंस फीस बढ़ाई जा सकती है।
अभी ये है फीस
बैंकिंग व इन्श्योरेंस आदि की 2000, हेयर ड्रेसिंग सैलून, बारबर शॉप, ब्यूटी पार्लर एसी की 1000 व नॉन एसी 500, लान्ड्री शॉप 1000, पांच सितारा होटल 2000 पर एसी रुम, होटल 500 पर एसी रुम व नॉन एसी 300, बोर्डिंग व लॉडिंग हाउस 500 पर एसी रुम, मल्टीप्लेक्स इन मॉल एरिया अप टु 2000 स्केयर फीट 20 हजार, एरिया 501 से 1000 स्केयर फीट 1500, एरिया 1001 से 2000 स्केयर फीट 3500, एरिया 2001 से 5000 स्केयर फीट की 5000 रुपये, गोल्ड स्मित एयर कंडीशन अप टू 200 स्केयर फीट 1000, 251 से 500 की 2000, नॉन एयर कंडीशन अप टू 200 की 500, 251 से 500 की 2000, मार्बल कटिंग, पॉलिशिंग की 2000, कैमिकल 1000, कॉस्मेटिक 1000 रुपये।
आय बढ़ाने को लेकर विचार विमर्श
वहीं वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक की मंगलवार शाम को मेयर कार्यालय में जिसमें निगम की कर शाखा के अधिकारियों के अलावा ज्वाइंट कमिश्नर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर अनिल, पार्षद प्रतिनिधि अशोक खुराना, पार्षद सोनू आदि मौजूद रहे। इस दौरान निगम की आय बढ़ाने को लेकर विचार विमर्श किया गई। डिप्टी मेयर व पार्षद सोनू ने निगम अधिकारियों से खर्च व इनकम का ब्योरा मांगा। साथ ही आय बढ़ाने और खर्चा घटनो को लेकर सुझाव भी दिए। वहीं मेयर ने भी लग्जूरिस चीजों पर टैक्स बढ़ाने की बता कही। उनका कहना था कि आम आदमी पर टैक्स का बोझ न डाला जाए। मीट की दुकान, अस्पताल, होटल, सिनेमा हाल आदि की ट्रेड लाइसेंस फीस को बढ़ाने को लेकर विचार किया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS