रोहतक नगर निगम : मेडिकल मोड़ की दुकानों के लिए दोबारा लगेगा टेंडर, जानें क्यों

रोहतक नगर निगम : मेडिकल मोड़ की दुकानों के लिए दोबारा लगेगा टेंडर, जानें क्यों
X
इसके लिए 2 मार्च को वित एवं अनुबंध समिति की बैठक की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता मेयर मनमोहन गोयल करेंगे। बैठक की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और समिति के सभी सदस्यों को पत्र भी जारी कर दिया गया है।

रोहतक नगर निगम एक बार फिर शहर में अटके हुए कार्यों पर मंथन करेगा। इसके लिए 2 मार्च को वित एवं अनुबंध समिति की बैठक की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता मेयर मनमोहन गोयल करेंगे। बैठक की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और समिति के सभी सदस्यों को पत्र भी जारी कर दिया गया है। इस बार नगर निगम कोई ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है।

बैठक में सभी अधिकारियों को दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। सभी से जवाब तलब किया जाएगा कि रोहतक में काम क्यों रुके हुए हैं और ये कब तक पूरे होंगे। यह वित एवं अनुबंध समिति की 8वीं बैठक है और इसमें 2023-24 का खाका भी खींचा जाएगा। इस साल के लिए बजट भी तय किया जाएगा कि रोहतक को और अधिक कैसे चमकाया जाए। इसके अलावा पिवशेष रूप से 9-10 मुद्दे ऐसे हैं जिन पर अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा।

आय बढ़ाने पर फोकस

बैठक में आय बढ़ाने के लिए विशेष तैयारी ह्रहै। बैठक में यह एजेंडा भी रखा जाएगा कि मेडिकल मोड पर दुकानों को किराए पर देने का जो टेंडर लगा हुआ था, उस टेंडर को दोबारा लगाया जाए। नगर निगम क्षेत्र में जो सामाजिक धार्मिक संस्थाएं बनी हुई हैं और बहुत समय से सामाजिक कार्यों में लगी हुई हैं। अब उनकी जमीन जमीन नगर निगम के अधीन आ गई है। उनकी जमीन को किराए पर देने के लिए विचार भी बैठक में किया जाएगा। ताकि इससे नगर निगम की आय में बढ़ौतरी हो सके।

सड़कों की हालत सुधारने पर जोर

शहर की तारकोल सड़कों टूटी हुई सड़कों की हालत सुधारने के लिए भी मंथन होगी। इनमें मेयर द्वारा शहर की 35 किलोमीटर और सेक्टर की 15 किलो मीटर सड़कों पर प्रीमिक्स करवाने की तैयारी है। बैठक में सभी कम्यूनिटी सेंटर से संबंधित जानकारी ली जाएगी और सभी सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई रखने के लिए भी चर्चा होगी।

बस क्यू शेल्टर पर जवाब दें

नगर निगम क्षेत्र में फुट ओवर ब्रिज से संबंधित पूरी जानकारी बैठक में प्रस्तुत करने के लिए पत्र में लिखा गया है। इसके अलावा बस क्यू शेल्टर से संबंधित जानकारी भी बैठक में ली जाएगी। बस क्यू शेल्टर के मसले पर अभी तक क्या कदम उठाया गया है, इसके बारे में जानकारी बैठक में देनी होगी।

पार्कों की देखभाल का मुद्दा अहम

पार्कों के रख रखाव पर भी चर्चा होगी। क्योंकि रोहतक के पार्क पहले सामाजिक संस्थाओं आदि को रख रखाव के लिए दिए गए थे, लेकिन अब इस मामले में भी कुछ गड़बड़ चल रही है। पार्कों की देखभाल का मुद्दा अहम रहेगा। बैठक में तय होगा कि रख रखाव कौन करेगा। शहर में सफाई कार्य में उपयोग लाई जा रही रिक्शा पर भी विचार होगा।

बूस्टर चालू हुए या नहीं

पानी की समस्या से जूछ रहे लोगों को राहत देने की भी तैयारी है। बैठक में 5 बूस्टरों को चालू कराने पर विचार किया जाएगा। दरअसल पिछली बैठक में ठेकेदार ने कहा था कि जल्द ही शहर के 11 बूस्टर चालू कर दिए जाएंगे। बैठक में जवाब मांगा जाएगा कि बूस्टर चालू हुए या नहीं।

Tags

Next Story