रोहतक हत्याकांड में बड़ा खुलासा : बेटा ही निकला मां-बाप, बहन और नानी का कातिल

रोहतक हत्याकांड में बड़ा खुलासा : बेटा ही निकला मां-बाप, बहन और नानी का कातिल
X
हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुत्र अभिषेक उर्फ मोनू ही निकला है। इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने प्रेस वार्ता कर कर दी है।

हरिभूमि न्यूज रोहतक

विजयनगर में हुए एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या मामले में रोहतक एसपी ने बड़ा खुलासा किया है। एसपी राहुल शर्मा ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान खुलासा किया कि इस हत्याकांड में उसका इकलौता बेटा अभिषेक ही मुख्य आरोपित निकला है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। उन्होंने बताया कि अभी इस हत्याकांड में और कौन-कौन आरोपित शामिल है इसकी गहनता से जांच की जा रही है।


एसपी ने बताया कि अभी तक पुलिस ने जो जांच की है उस दौरान अभिषेक के खिलाफ ही सबूत मिले हैं। जिससे पता लगा है कि उसी ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। उसके साथ इस वारदात में और कौन-कौन लोग शामिल है, इसका पता रिमांड के दौरान ही चल पाएगा। अभी तक हत्याकांड की मुख्य वजह भी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है प्रॉपर्टी विवाद या पैसे को लेकर हत्या की गई है।


गौरतलब है कि विगत शुक्रवार ( 27 अगस्त) को विजय नगर में दोपहर के समय अज्ञात बदमाश ने प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप मलिक, उसकी पत्नी बबली, उसके सास रोशनी और बेटी तमन्ना को गोली मार दी थी। 3 की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि तमन्ना को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया था। जहां 3 दिन बाद तमन्ना की मौत हो गई थी। मामले की जांच एसआईटी कर रही थी, जिसे जांच के दौरान अभिषेक के खिलाफ सबूत मिले हैं। अभिषेक को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के दौरान ही पूरा खुलासा हो सकता है। वहीं पुलिस को अंदेशा है कि इस हत्याकांड में परिवार के अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं।


प्रवीन ने करवाई थी शिकायत दर्ज : प्रवीन निवासी सांपला ने शुक्रवार को शिकायत दी थी कि उसकी बड़ी बहन संतोष की शादी 21 वर्ष पहले प्रदीप निवासी विजय नगर के साथ शादी हुई थी। उनके पास 20 साल का बेटा अभिषेक और 19 साल की लड़की तमन्ना है। शुक्रवार को करीब 2 बजकर 19 मिनट पर उनके भांजे अभिषेक का फोन आया। उसने बताया कि उनका मकान बंद है। मम्मी और पापा फोन नहीं उठा रहे और न ही दरवाजा खोल रहे हैं। उसने भांजे को कहा कि आसपास से किसी को बुला कर गेट खुलवा लो, तब तक वह भी आ रहा है। वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि मकान के बाहर काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे। उसने कमरे में जाकर देखा तो उसके जीजा प्रदीप का शव चारपाई पर था। वह छत पर बने कमरे में गया तो देखा कि फर्श पर उसकी मां रोशनी देवी, बहन संतोष का शव पड़ा हुआ था। उसे बताया गया कि उसकी भांजी तमन्ना को आसपास के लोग उपचार के लिए पीजीआई लेकर गए थे। बाद में पीजीआई में तमन्ना की मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

Tags

Next Story