Rohtak News : किला रोड और गीता मार्केट में सबसे महंगी जमीन, एक लाख 32 हजार वर्ग गज मिलेगी, देखें नए कलेक्टर रेट

Rohtak News : किला रोड और गीता मार्केट में सबसे महंगी जमीन, एक लाख 32 हजार वर्ग गज मिलेगी, देखें नए कलेक्टर रेट
X
नए कलेक्टर रेट के अनुसार सबसे महंगे किला रोड और गीता मार्केट हैं। यहां व्यवसायिक जमीन 1 लाख 32 हजार रुपये वर्ग गज के हिसाब से जमीन मिलेगी। इन दोनों जगहों पर रिहायशी जमीन का रेट 18 हजार 700 रुपये वर्ग गज तय किया गया है। वहीं दूसरे नंबर पर शौरी मार्केट है।

रोहतक। प्रशासन ने नए इस साल के नए कलेक्टर रेट तैयार कर दिए हैं। रोहतक, महम, सांपला, कलानौर और उपतहसील लाखनमाजरा के लिए ये रेट तय किए गए हैं। नए कलेक्टर रेट एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक के लिए होंगे। फिलहाल रेट वेबसाइट पर डाले गए हैं और आपत्ति भी मांगी हैं।

नए कलेक्टर रेट के अनुसार सबसे महंगे किला रोड और गीता मार्केट हैं। यहां व्यवसायिक जमीन 1 लाख 32 हजार रुपये वर्ग गज के हिसाब से जमीन मिलेगी। इन दोनों जगहों पर रिहायशी जमीन का रेट 18 हजार 700 रुपये वर्ग गज तय किया गया है। वहीं दूसरे नंबर पर शौरी मार्केट है। यहां व्यवसायिक जमीन का रेट 1 लाख 21 हजार रुपये वर्ग गज और रिहायशी जमीन का रेट 16 हजार 500 रुपये वर्ग गज रखा गया है। दूसरी ओर छोटू राम चोक से सिविल रोड तक भी जमीन के रेट कम नहीं हैं। यहां प्रशासन ने नए कलेक्टर रेट के हिसाब से रिहायशी जमीन के रेट 24 हजार रुपये वर्ग गज और व्यवसायिक जमीन का रेट 1 लाख रुपये वर्ग गज रखा है।

सेक्टर में 61 हजार रुपये वर्ग गज

नए कलेक्टर रेट के हिसाब से सेक्टर्स की बात करें तो रिहायशी जमीन सेक्टर- 2, 3, 4 में सबसे सस्ती 17 हजार 500 रुपये वर्ग गज मिलेगी। वहीं सबसे महंगी जमीन 23 हजार रुपये वर्ग गज सेक्टर-14 में रेट रखा गया है। यहां सेक्टर-1 , 2, 3, 4 और 14 में व्यवसायिक जमीन का रेट 61 हजार रुपये वर्ग गज तय किया गया है। सेक्टर- 2, 3, 4 हाउसिंग बोर्ड में रिहायशी जमीन का रेट 9 हजार रुपये वर्ग गज और व्यवसायिक जमीन का रेट 43 हजार रुपये वर्ग गज तय किया है।

लिंक रोड पर 80 लाख का एक एकड़

नए कलेक्टर रेट के अनुसार कृषि भूमि के रेट भी तय किए हैं। रोहतक के बाहर लिंक रोड और आबादी से लगती जमीन का रेट 80 लाख रुपये एकड़ रखा गया है। वहीं अन्य जगहों पर 40 लाख रुपये एकड़ जमीन मिलेगी।

रेलवे फाटक दिल्ली रोड से मेडिकल मोड़ तक

नए कलेक्टर रेट के अनुसार रेलवे फाटक से मेडिकल मोड़ तक व्यवसायिक जमीन के रेट 85 हजार 800 रुपये वर्ग गज तय किए गए हैं। अर्बन एस्टेट और पालिका बाजार में निवासीय जमीन 21 हजार वर्ग गज, व्यवसायिक जमीन 56 हजार वर्ग गज के हिसाब से रेट तए किए गए हैं। अम्बेडकर चोक से सुभाष चौक तक निवासीय जमीन 15 हजार 400 वर्ग गज के हिसाब से मिलेगी। वहीं व्यवसायिक जमीन का रेट 55 हजार वर्ग गजतय किया है। इसी तरह रेलवे फाटक दिल्ली रोड से मेडिकल मोड तक निवासीय जमीन 15 हजार 400 रुपये वर्ग गज के हिसाब से तय की गई है।



Tags

Next Story