Rohtak News : पुलिस के साथ मिलकर सीवाईएसएस लड़कियों को देगी सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग

रोहतक। कॉलेजों में दिन-प्रतिदिन लड़कियों के साथ बढ़ती छेड़खानी के मामलों के विरोध स्वरूप छात्राओं ने आवाज बुलंद की और कॉलेज के सभी रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की। इस दौरान किशोरी कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन देकर सीसीटीवी और डीएसपी सुशीला को ज्ञापन कॉलेज के बाहर पीसीआर खड़ा किए जाने की मांग की। इस पर प्राचार्याने उन्हें आश्वासन दिया कि उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के लिए फाइल भेज रखी है और इसी महीने के अंत तक कॉलेज से रोड के मेन गेट के रास्ते तक कैमरे लगवा दिए जाएंगे। प्रदर्शन आम आदमी पार्टी की छात्र विंग छात्र युवा संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
इस दौरान महिला पुलिस थाने में डीएसपी सुशीला को छात्र युवा संघर्ष समिति की टीम ने कहा कि सभी महाविद्यालयों के मुख्य द्वार पर कॉलेज समय के दौरान पीसीआर, दुर्गा शक्ति वाहन की गाड़ी खड़ी की जाए, जिससे लड़कियां आने जाने में सुरक्षित महसूस कर सकें और प्रतिदिन बढ़ते छेड़खानी के मामलों पर अंकुश लगाया जा सके।
सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ व आईसी कॉलेज अध्यक्ष भारती चौधरी ने बताया कि कॉलेज परीक्षाओं के बाद पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सीवाइएसएस जल्द सभी कॉलेजों में सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग छात्राओं को देगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष और जाट कॉलेज के प्रधान आशीष मलिक, हिंदू कॉलेज के प्रधान सचिन दलाल, वैश्य कॉलेज के प्रधान दीपक बुधवार आदि मौजूद रहे।
इस दौरान महिला पुलिस थाने में डीएसपी सुशीला को छात्र युवा संघर्ष समिति की टीम ने कहा कि सभी महाविद्यालयों के मुख्य द्वार पर कॉलेज समय के दौरान पीसीआर, दुर्गा शक्ति वाहन की गाड़ी खड़ी की जाए, जिससे लड़कियां आने जाने में सुरक्षित महसूस कर सकें और प्रतिदिन बढ़ते छेड़खानी के मामलों पर अंकुश लगाया जा सके।
लड़के करते हैं कमेंट
किशोरी कॉलेज की अध्यक्ष राही शर्मा ने बताया कि जब लड़कियां सुबह कॉलेज जाती हैं, तो कुछ शरारती तत्व गाड़ियों में फुल स्पीड गाने चलाकर लड़कियों की तरफ अभद्र इशारे करते हैं व बाइकों पर लड़के पूरी रफ्तार से लड़कियों के पास से कमेंट करके निकल जाते हैं। इसलिए कॉलेज समय के दौरान पुलिस का रहना अति आवश्यक है। राही ने बताया कि डीएसपी सुशीला ने आश्वासन दिया है कि दोनों लड़कियों के कॉलेज के बाहर कॉलेज समय के दौरान दुर्गा शक्ति वाहन खड़ा रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS