Rohtak News : बिजली निगम की टीम ने 460 चोरी पकड़ी, 75 लाख रुपये जुर्माना लगाया, कई लोगों पर केस

Rohtak News : बिजली निगम की टीम ने 460 चोरी पकड़ी, 75 लाख रुपये जुर्माना लगाया, कई लोगों पर केस
X
बिजली निगम ने गर्मियों में लाइन लोस कम करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। बिजली निगम की टीम ने बिजली चोरों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। जिसमें निगम की विशेष टीम रोजाना छापेमारी कर रही है। अलग-अलग समय पर बिजली मीटर चेक किए जाते हैं।

हरिभूमि न्यूज. रोहतक। बिजली निगम की टीम ने बिजली चोरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए पिछले ढाई महीने में 460 बिजली चोरों को पकड़ा है। जिन पर करीब 75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। दिसंबर महीने में 281, जनवरी माह में 171 व फरवरी में अभी तक 8 बिजली चोर पकड़े गए। बिजली निगम ने जुर्माना अदा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए हैं। ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

बता दें कि बिजली निगम ने गर्मियों में लाइन लोस कम करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। बिजली निगम की टीम ने बिजली चोरों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। जिसमें निगम की विशेष टीम रोजाना छापेमारी कर रही है। अलग-अलग समय पर बिजली मीटर चेक किए जाते हैं। अधिक लाइन लोस वाले एरिया में सबसे अधिक छापेमारी की जा रही है। बिजली निगम ने उपमंडल स्तर पर अलग-अलग जूनियर इंजीनियर के नेतृत्व में टीम गठित की हैं। यह टीम देर रात या सुबह के समय छापेमारी कर रही हैं। कई जगह दोपहर के समय भी चोरी पकड़ी गई है। बिजली निगम की टीम के साथ पुलिस बल भी तैनात रहता है।

घरेलू और व्यवसायिक क्षेत्रों में की छापेमारी

बिजली निगम की टीमों ने घरेलू और व्यवसायिक क्षेत्रों में छापेमारी की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में काफी ऐसे मामले सामने आए, जहां पर कुंडी कनेक्शन लगाया गया था। मीटर में भी छेड़छाड़ के मामले सामने आए, जिसके कारण रीडिंग नहीं निकल रही थी। इतना ही नहीं कुछ घरों में मीटर ही नहीं थे, सीधे बिजली चोरी की जा रही थी। बिजली निगम की टीमों को देखकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में हड़कंप मच गया कई लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के कारण उनका विरोध चल नहीं पाया। जहां ज्यादा विरोध की संभावना थी, वहां पुलिस कर्मी भी टीम के साथ थे।

इन एरिया में टीम ने की छापेमारी

टीम ने ढाई महीने में देव कॉलोनी, बड़ा बाजार, माता दरवाजा, हिसार रोड, शिवाजी कॉलोनी, रेलवे रोड, किला रोड आदि एरिया में छापेमारी करके बिजली उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगाया है।

लाइन लोस कम करने के लिए अभियान जारी

बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। लाइन लोस को कम करने के लिए यह अभियान जारी रखेंगे। पहली बार बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर जुर्माना देकर छूट सकता है। अगर कोई उपभोक्ता दूसरी बार बिजली चोरी करता मिला तो उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होते हैं। ढाई महीने में करीब 460 बिजली चोरी पकड़ी है। - अशोक यादव, एसई, बिजली निगम रोहतक

जनवरी में 13 लाख की रिकवरी

दिसंबर महीने में बिजली निगम की टीमों ने 353 मकानों को चेक किया। जिसमें 281 घरों में बिजली चोरी पाई गई। जिसमें 278 घेरलू, कॉमर्शियल बिजली चोरी मिली। तीन ट्यूबवेल पर बिजली चोरी का केस बनाया गया। इन उपभोक्ताओं पर बिजली निगम ने 45 लाख 54 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। बिजली चोरी वाले उपभोक्ताओं ने 38 लाख रुपये का जुर्माना अदा कर दिया है। जनवरी महीने में बिजली निगम की टीमों ने 197 घरों में चेकिंग की। जिसमें 171 घरों में बिजली चोरी के केस मिले। इन उपभोक्ताओं पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जिसमें अब तक 99 उपभोक्ता जुर्माना अदा कर चुके हैं। बिजली निगम ने जुर्माना न देने वाले 48 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। बिजली निगम जनवरी माह के जुर्माने में 13 लाख रुपये की रिकवरी कर चुका है।

Tags

Next Story