वर्ल्ड कप जीतने पर शेफाली को नीरज चोपड़ा और सीएम खट्टर ने दी बधाई, कहा- हरियाणा की बेटी पर गर्व है...

वर्ल्ड कप जीतने पर शेफाली को नीरज चोपड़ा और सीएम खट्टर ने दी बधाई,  कहा- हरियाणा की बेटी पर गर्व है...
X
U-19 Women's T20 World Cup: भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका में खेले गए विश्व कप को जीतकर इतिहास रच दिया है। फाइनल मैच में भारतीय टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड की टीम को महज 68 रन पर ढेर कर दिया।

भारतीय महिला अंडर-19 टीम (women's under-19) ने दक्षिण अफ्रीका में खेले गए विश्व कप (World Cup played in South Africa)को जीतकर इतिहास रच दिया है। फाइनल मैच में भारतीय टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड की टीम को महज 68 रन पर ढेर कर दिया। छोटे स्कोर को भारतीय टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय गेंदबाज टिटास साधु ने 4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया। वहीं, भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) जीतकर काफी खुश नजर आईं।

मनोहर लाल ने परिजनों को मिठाई खिलाई


इस कड़ी में वर्ल्ड कप जीतने के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (Haryana CM Manohar Lal ) भारतीय टीम की कप्तान शेफाली वर्मा के घर पहुंचे। यहां उन्होंने परिजनों को मिठाई खिलाई और बधाई दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश को हरियाणा की बेटी शेफाली और पूरी क्रिकेट टीम पर गर्व है। आपको बता दें कि महिला वर्ल्ड कप 2023 (Women's World Cup 2023) जीतने वाली भारतीय महिला जूनियर क्रिकेट टीम में हरियाणा की दो बेटियां भी शामिल हैं। इनमें शेफाली वर्मा और सोनिया भी शामिल हैं। ये दोनों रोहतक के रहने वाले हैं।

भारतीय टीम ने एकतरफा मैच जीता

इसके अलावा अगर मैच की बात करें तो शेफाली वर्मा की कप्तानी (captaincy of Shefali Verm) में भारतीय टीम ने एकतरफा मैच जीता था। अर्चना देवी (तीन ओवर में 17 रन) और पार्शवी चोपड़ा (चार ओवर में 13 रन) ने भी दो-दो विकेट लिए। विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में मन्नत कश्यप (13 रन पर एक विकेट), कप्तान शेफाली वर्मा (16 रन पर एक विकेट) और सोनम यादव (तीन रन पर एक विकेट) का भी योगदान रहा। टिटास साधु ने 4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट लिए। भारत के लिए सौम्या तिवारी और गोगाड़ी तृष्णा ने 24-24 रन बनाए। वहीं, कप्तान शेफाली वर्मा ने 15 रन बनाए। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विजेता टीम को 5 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है।

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने बधाई दी

अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टीम को बधाई दी है। उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि स्टैंड्स से इस पल को देखना मजेदार रहा। टीम इंडिया को इतिहास रचने पर बधाई।


Tags

Next Story