Rohtak News : पुराने शहर को एक समय मिल रहा पानी, शाम को नहीं हो रही सप्लाई. लोग परेशान

Rohtak News : पुराने शहर को एक समय मिल रहा पानी, शाम को नहीं हो रही सप्लाई. लोग परेशान
X
लोग जब जन स्वास्थ्य विभाग में शिकायत करते हैं जो जवाब मिलता है कि अभी नहराें में पानी नहीं है। जल्द ही नहर में पानी आएगा तो आपूर्ति बहाल हो जाएगी। इन हालात में लोगों को पानी खरीदना पड़ रहा है। वहीं कई कॉलोनियों में गंदे पानी की सप्लाई जारी है। जिसका शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं हो पा रहा है।

Rohtak News : रोहतक शहर की कई कॉलोनियों में पेयजल सप्लाई एक समय ही की जा रही है। सुबह जो पानी आता है उससे दैनिक कार्य नहीं हो पाते। लोगों को महंगे दामों पर पानी खरीदना पड़ रहा है। सलारा मोहल्ला, परस मोहल्ला, ब्राह्मण मंडी, कायस्थान मोहल्ला, पाड़ा मोहल्ला, काठ की प्याऊ, चमेली मार्केट, डेयरी मोहल्ला किला मोहल्ला, माता दरवाजा आदि में सुबह के समय 15-20 मिनट ही पानी आ रहा है। कई स्थानों पर सिर्फ 20-25 मिनट पानी आ रहा है। शाम के समय पानी की आपूर्ति बंद है। लोग काफी दूर से पानी भरकर लाते हैं। इसके अलावा पीड़ित जब जन स्वास्थ्य विभाग में शिकायत करते हैं जो जवाब मिलता है कि अभी नहराें में पानी नहीं है। जल्द ही नहर में पानी आएगा तो आपूर्ति बहाल हो जाएगी। इन हालात में लोगों को पानी खरीदना पड़ रहा है। वहीं कई कॉलोनियों में गंदे पानी की सप्लाई जारी है। जिसका शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं हो पा रहा है।

कई दिनों से जेएलएन और भालौठ सब ब्रांच नहर में पानी नहीं है। इस वजह से जलघर सूखने के कगार पर हैं और शहर में पर्याप्त पेयजल नहीं पहुंच पा रहा। रविवार को शेड्यूल के हिसाब से करीब 2500 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। इसके बाद शाम को भी पर्याप्त पानी मिल सकेगा। पर्याप्त पानी नहीं आने से दिक्कतें हो रही हैं।

टेक नगर : गली में आ रहा गंदा पानी

काठमंडी के पास स्थित टेक नगर में दशक पहले पेयजल सप्लाई की लाइन बिछाई गई थी। जहां कई साल से गंदा पानी आ रहा था। लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया तो जन स्वास्थ्य विभाग ने नई पाइप लाइन बिछवा दी। लेकिन एक गली में नई लाइन नहीं बिछाई गई। इस समय इस गली में गंदा पानी आता है। जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। कालाेनी निवासी जसबीर ने बताया कि वह कई बार जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में जाकर अधिकारियों से मिल चुके हैं। लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा।

बाहर से पानी खरीदना पड़ रहा

शहर की हनुमान कालोनी, तेज कालोनी, राजेंद्र कालोनी, लाढ़ौत रोड स्थित सुखपुरा, शास्त्री नगर, ऋषि नगर समेत बसंत विहार काॅलोनी में काफी समय से गंदा पानी आ रहा है। कई बार शिकायतें की गई हैं लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा। साथ ही शाम के समय भी पानी की सप्लाई नहीं आ रही। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि सुबह बहुत कम समय पानी आता है। शाम को बिल्कुल पानी नहीं आता। उन्हें महंगे दामों पर पानी खरीदना पड़ रहा है।

गंदे पानी की शिकायतें कम हुई

गंदे पानी की समस्या का समाधान किया जा रहा है। जहां से शिकायत आती है। वहां अगर पुरानी पाइप लाइन होती है तो उसे बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है। इसके अलावा अब पहले से शिकायतें कम हुई हैं। एक दिन बाद नहर में पानी आ जाएगा तो सप्लाई भी दोनों समय सही आने लगेगी। - आरके शर्मा, एसई, जन स्वास्थ्य विभाग

ये भी पढ़ें- पानीपत की फैक्टरी में हादसा : संदिग्ध हालात में पानी के टैंक में डूबने से 3 श्रमिकों की मौत, परिजन बोले- मार डाला

Tags

Next Story