Rohtak News : गांव मायना में किसान के सिर में चोट मारकर हत्या, दांत भी टूटे मिले, परिजन बोले...

Rohtak  News : गांव मायना में किसान के सिर में चोट मारकर हत्या, दांत भी टूटे मिले, परिजन बोले...
X
सूचना मिलने पर शिवाजी कालोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भिजवाया गया है। अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है।

हरिभूमि न्यूज.रोहतक

झज्जर रोड स्थित गांव मायना में एक किसान की सिर में चोट मारकर हत्या कर दी गई। सुबह उसका शव खेत से बरामद हुआ। सूचना मिलने पर शिवाजी कालोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भिजवाया गया है। अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है।

मामले के अनुसार मायना निवासी शमशेर सिंह पुत्र सुखराम 8 बजे खेतों में साइकिल पर आया था। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। परिजन उसकी तलाश करते हुए खेत में पहुंचे तो वह नीचे गिरा हुआ मिला। परिजनों से सूचना मिलने पर शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह दलबल सहित मौके पर पहुंचे। एफएसएल इंचार्ज डॉ सरोज दहिया ने भी मौके से सबूत जुटाए। बुजुर्ग के सिर में चोट लगी हुई है। जबकि उसके दांत भी टूटे हुए हैं। माना जा रहा है किसी ने चोट मारकर किसान की हत्या की है।

थाना प्रभारी शमशेर सिंह का कहना है कि अभी तक परिजनों के बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। ना ही किसी आरोपित के बारे में कोई सुराग मिला है। मामले की छानबीन की जा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा गया है।

Tags

Next Story