Rohtak : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का ईसीएचओ इंडिया के साथ हुआ एमओयू

Rohtak : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का ईसीएचओ इंडिया के साथ हुआ एमओयू
X
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का ईसीएचओ इंडिया के साथ एमओयू साइन हुआ, जिसके बाद डिजिटल प्रौद्योगिकी के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो सकेंगे।

रोहतक : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का ईसीएचओ इंडिया के साथ एमओयू (MOU) साइन हुआ, जिसके बाद डिजिटल प्रौद्योगिकी के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो सकेंगे। कुलसचिव डाॅ. एच.के.अग्रवाल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए, वहीं ईसीएचओ इंडिया के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डॉ. संदीप भल्ला ने हस्ताक्षर किए।

कुलपति डाॅ. अनिता सक्सेना ने कहा कि इस एमओयू से डिजिटल प्रौद्योगिकी को काफी बढ़ावा मिलेगा। आज का युग डिजिटल क्रांति का युग है, ऐसे में जब सबकुछ ऑनलाइन हो रहा है तो हमें खुद को अपडेट रखना चाहिए। कुलसचिव डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने बताया कि पं. बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंसेज ने ईसीएचओ इंडिया के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह ईसीएचओ सहयोग विश्वविद्यालय को डिजिटल प्रौद्योगिकी के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने में सक्षम करेगा, जिससे दुर्गम क्षेत्रों के स्वास्थ्य पेशेवरों को लाभ होगा। डॉ. राजीव गुप्ता ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य संस्थान मानसिक स्वास्थ्य और मादक द्रव्यों के सेवन संबंधी विकारों के क्षेत्र में प्रशिक्षण शुरू करके पायलट कार्यक्रम चलाएगा और उसके बाद विश्वविद्यालय के अन्य विभाग चरणबद्ध तरीके से इस सहयोग के माध्यम से अपने कार्यक्रम शुरू कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें - Sonipat : बेलन मारकर पति की हत्या कने वाली पत्नी व प्रेमी को उम्रकैद


Tags

Next Story