Rohtak PGIMS : नैक टीम का स्वास्थ्य विज्ञान विवि का निरीक्षण कार्य पूरा, अब यूजीसी को सौंपी जाएगी गोपनीय रिपोर्ट

Rohtak News : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (Rohtak PGIMS) में नैक की टीम द्वारा किया जा रहा तीन दिवसीय निरीक्षण वीरवार शाम को खत्म हो गया। टीम द्वारा अब अपने रिपोर्ट यूजीसी को गोपनीय तरीके से सौंपी जाएगी। कुलपति डॉ अनीता सक्सेना ने टीम का अंत में धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा में उत्तम मानकों को बनाए रखने के लिए आपकी विशेषज्ञता और प्रतिबद्धता से संस्थान के संवर्धन में योगदान मिलेगा। उन्होंने कहा कि मान्यता प्रक्रिया केवल हमारी प्रथाओं की जांच नहीं अभी तो यह आत्मनिरीक्षण और विकास का एक अवसर है।
कुलसचिव डॉ एचके अग्रवाल ने कहा कि टीम द्वारा बताए गए सुझावों पर वह पूरा अमल करेंगे ताकि विश्वविद्यालय को और अधिक ऊंचाई तक ले जाया जा सके। डॉ अग्रवाल ने कहा कि वह सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का भी धन्यवाद व्यक्त करते हैं जिन्होंने पिछले कई दिनों से दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
निदेशक डॉक्टर एस एस लोहचब ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस मूल्यांकन के दौरान प्राप्त अंतर्दृष्टि हम निरंतर सुधार की दिशा में मार्गदर्शन करेगी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा करने में सहायता मिलेगी। डीन छात्र कल्याण डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने कहा कि नेक की टीम ने तीन दिनों के दौरान अधिकतर विभागों का दौरा किया और यहां की कार्यप्रणाली का ब्यौरा लिया और अधिक बेहतरी के लिए अपने सुझाव दिए।
टीम के चेयरपर्सन डॉ. विवेक साओजी, वीसी भारती विद्वापीठ डीम्ड यूनविर्सिटी पूने, डॉ. गीता परवंदा, डीन, पन्ना धाई मां सुभार्ती नर्सिंग कॉलेज मेरठ, डॉ. अक्का महादेवी पी, प्रोफेसर डॉ. मूपनेन्स मेडिकल कॉलेज, मैसुरू, डॉ. रुकमणी कंडासेमी, डायरेक्टर, तिरुचिरापल्ली, डा. रघुनंधराओ, प्रोफेसर, केआईएमएस, आईकोन अस्पताल टीम में शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- रोहतक रोडवेज डिपो : धुंध में हादसों से बचने के लिए बसों में लगाई गईं फॉग लाइट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS