Rohtak : बदमाश हिमांशु उर्फ भाऊ व उसके साथी साहिल के ठिकानों पर पुलिस ने मारा छापा

Rohtak : बदमाश हिमांशु उर्फ भाऊ व उसके साथी साहिल के ठिकानों पर पुलिस ने मारा छापा
X
इनामी बदमाश हिमांशु उर्फ भाऊ निवासी रिटोली व उसके साथी साहिल के निवास स्थान पर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर छापामारी की। उन्होंने दोनों के परिजनों, रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापा मारते हुए तलाशी ली।

Rohtak : वांछित व इनामी बदमाश हिमांशु उर्फ भाऊ निवासी रिटोली व उसके साथी साहिल के निवास स्थान पर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर छापामारी की। उन्होंने दोनों के परिजनों, रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापा (Raid) मारते हुए तलाशी ली।

पुलिस प्रवक्ता ने बतााया कि वांछित व इनामी बदमाश हिमांशु उर्फ भाऊ निवासी रिटोली व उसके साथ रिटोली निवासी साहिल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उनके निवास स्थान पर छापा मारा। इसके साथ ही उनके रिश्तेदार साथियों के ठिकाने रोहतक, झज्जर, दिल्ली में एक साथ छापा मारा। पुलिस टीम द्वारा गांव रिटोली, गुढान, सूंडान, बेरी, मांडौठी, भाली आनंदपुर, बवाना दिल्ली, छारा झज्जर, भैंसवाल सोनीपत व अन्य स्थानों पर छापेमारी कर संदिग्ध वस्तुओं को अपने कब्जे में लिया। पुलिस सभी ठिकानों पर छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें - Haryana शिक्षा बोर्ड का ऐतिहासिक फैसला : अन्य बोर्ड के फेल विद्यार्थी भी दे सकेंगे परीक्षा


Tags

Next Story