Rohtak : संजय परमार बोले, कांग्रेस पार्टी का इतिहास कुर्बानियों से भरा हुआ

संजय परमार बोले, कांग्रेस पार्टी का इतिहास कुर्बानियों व इतिहास से भरा हुआ
रोहतक। रोहतक महात्मा ज्योतिबा फूले संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष संजय परमार ने स्वतंत्रता दिवस (Independence day) की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम उन महान नेताओं को नमन करते हैं, जिन्होंने देश मे प्रजातंत्र को मजबूती के लिए कार्य किया व मौलिक अधिकारियों के साथ साथ हमें सभी अधिकार दिलाए ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतात्रिक पार्टी है और देश की सबसे पुरानी पार्टी है । कांग्रेस पार्टी का इतिहास कुर्बानियों व बलिदानों से भरा हुआ है । कांग्रेस सभी वर्गों के कल्याण व अच्छे समाज की कल्पना करती है । वे आज अप्पू घर स्थित शोंपिग काम्पलेक्स में कार्यकताओं को सम्बोधित कर रहे थे ।
इससे संजय परमार ने ध्वजारोहण भी किया । कांग्रेस पार्टी सदा भ्रष्टाचार के खिलाफ रही है । भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए सोनिया गांधी ने आरटी आई जैसे कानून लागू कराने की पहल की । कार्यक्रंम के समापन अवसर पर राष्ट्रीय गान जन गण मन भी सभी लोगों ने गाया ।
इस अवसर सुरेन्द्र काले, अनिल सैनी, अजय सरोहा, नवीन गुलिया, संजय सिवाच, विकास , अनुपम पाल, अजय सुवन व तरूण परूथी कार्यकर्ता उपस्थित थे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS