रोहतक : सांघी के कुएं में एक साथ दो शव मिलने से मची सनसनी

रोहतक : सांघी के कुएं में एक साथ दो शव मिलने से मची सनसनी
X
एक शव एक साधू का है जबकि दूसरा शव ग्रामीण (Rural) का है। ग्रामीण की पहचान हो गई है लेकिन साधू की शिनाख्त के लिए आसपास के जिलों की पुलिस को सूचना भेजी गई है।

हरिभूमि न्यूज. रोहतक। सदर थाना के गांव सांघी में बुधवार की सुबह उस समय हड़कम्प मच गया, जब गांव के पास एक कुए से एक साथ दो शव (Dead body) बरामद हुए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंंची छानबीन शुरू कर दी।

एक शव एक साधू का है जबकि दूसरा शव ग्रामीण का है। ग्रामीण की पहचान हो गई है लेकिन साधू की शिनाख्त के लिए आसपास के जिलों की पुलिस को सूचना भेजी गई है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। माना जा रहा है कि दोनों खुद पैर फिसलने से कुए में गिरे हैं और उनकी मौत कुए के पानी में डूबने से हुई है।

मामले के अनुसार, कथूरा निवासी महेंद्र किसान है। उसके पास दो बेटे हैं। उसका गांव के एक एक आश्रम में रहने वाले साधू के पास आना जाना था। वह उनके साथ बैठकर खाता पीता था। अक्सर दोनों गांव में साथ देखे जाते थे। चार दिन पहले दोनों कथूरा से बाइक (Bike) पर सांघी की तरफ निकले थे। इसके बाद वह वापिस नहीं आए। परिजन तभी से उनकी तलाश कर ही रहे थे। इस दौरान सुबह ग्रामीणाें ने देखा कि कथूरा से सांघी आने वाले मार्ग के पास स्थित एक कुए में दो शव पड़े हुए हैं।

एक साथ दो शव मिलने की सूचना पूरे गांव में फैल गई। ग्रामीण भी कुए के पास आकर जमा हो गए लेकिन मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर छानबीन की। शवों को बाहर निकाला गया। साधू के मुंह पर चोट का निशान मिला है जो शायद कुएं में गिरते हुए उसे चकली से लगा है। इसके अलावा दूसरे शव पर कोई चोट का निशान नहीं पाया गया।

साधू कहीं बाहर का रहने वाला है और ग्रामीण के परिजनों ने मौके पर आकर उसकी शिनाख्त कर ली। परिवार ने बताया कि दोनों बाइक लेकर निकले थे। लेकिन अब मौके पर बाइक नहीं मिली। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों शराब के नशे में थे। पहले साधू कुए में गिरा होगा जिसे बचाने के लिए महेंद्र भी कुए में जा गिरा और दोनों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है।

निरीक्षण किया गया

ग्रामीणाें से सूचना मिलने पर मौके का निरीक्षण किया गया। लगता है कि दोनों पानी में डूबने से मरे हैं। हर पहलू से जांच की जा रही है। एक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भिजवा दिया गया है।- परमजीत सिंह, चौकी प्रभारी घिलौड़ कलां

Tags

Next Story