Rohtak : गांव जसिया में पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल की प्रतिमा हुई खंडित

- गांव जसिया में 13 फुट ऊंची स्थापित कर रखी थी प्रतिमा
- हादसे के समय नहीं था कोई आसपास, बड़ा हादसा टला
Rohtak गांव जसिया में स्थापित पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल (Tau Devi Lal) की 13 फुट ऊंची प्रतिमा अचानक खंडित होकर गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के समय प्रतिमा के आसपास कोई नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। प्रतिमा खंडित होने की सूचना जिला प्रशासन को दी गई।
गांव जसिया में ताऊ देवीलाल के सम्मान में लगाई गई करीब 13 फीट ऊंची प्रतिमा खंडित हो गई। यह प्रतिमा ताऊ देवीलाल पार्क में लगा रखी थी, जिसमें लोगों का अक्सर आना जाना लगा रहत है। गनीमत रही कि जिस समय प्रतिमा खंडित होकर गिरी, उस समय आसपास कोई नहीं थी। बता दें कि ताऊ देवीलाल पार्क में लगाई गई प्रतिमा काफी समय से खंडित हो रखी थी, जिसको लेकर गांव की पंचायत उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से भी मिल चुकी है और नई प्रतिमा लगवाने की मांग कर चुकी है। इसके बावजूद पार्क में नई प्रतिमा को नहीं स्थापित किया जा रहा। गांव जसिया के सरपंच ओमप्रकाश हुड्डा ने बताया कि ताऊ देवीलाल की खंडित प्रतिमा के स्थान पर दूसरी प्रतिमा लगाने के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की थी। उस दौरान रेजुलेशन मांगा गया था। 4 माह पहले रेजुलेशन पास करके भेज चुके हैं, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हुआ और ना ही प्रतिमा नई लगाई गई।
यह भी पढ़ें - Rohtak : नूंह हिंसा के विरोध में व्यापार मंडल कलानौर ने किया बाजार बंद
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS