हरियाणा STF को बड़ी कामयाबी : 5 करोड़ के मोबाइल लूटने वाला इनामी बदमाश मध्य प्रदेश से किया काबू

हरियाणा STF को बड़ी कामयाबी : 5 करोड़ के मोबाइल लूटने वाला इनामी बदमाश मध्य प्रदेश से किया काबू
X
आरोपी दीपक ने अपने 7 साथियों के साथ मिलकर 27 मई 2022 को डीबीजी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बावल की संस्था के कंटेनर के चालक को अगवा करके कंटेनर से 5 करोड़ के मोबाइल फोन लूटे थे।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

हरियाणा के रेवाड़ी के बावल में कंटेनर के चालक को बंधक बनाकर 5 करोड़ रुपये के मोबाइल फोन लूटने वाले बदमाश को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर एक लाख का इनाम रखा गया था। उसके खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

एसटीएफ के एसपी सुमित कुमार ने बताया कि डीएसपी ललित दलाल के नेतृत्व में एसटीएफ रोहतक के इंचार्ज निरीक्षक नरेंद्र पाल की टीम ने दीपक निवासी चिड़ावद जिला देवास मध्य प्रदेश को टोंक कला मध्य प्रदेश से काबू किया। आरोपित को सीआईए धारूहेड़ा, जिला रेवाड़ी को सौंप दिया गया। आरोपी दीपक ने अपने 7 अन्य साथियों के साथ मिलकर 27 मई 2022 को डीबीजी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर 2, सेक्टर 8, बावल की संस्था के कंटेनर के चालक को अगवा करके कंटेनर से 5 करोड़ के मोबाइल फोन की लूट की थी। इसका मामला थाना कसौला जिला रेवाड़ी में दर्ज हुआ था, जिसमें आरोपी दीपक अभी तक फरार चल रहा था। आरोपित के खिलाफ मध्य प्रदेश के अलग-अलग थानों में पहले से ही कई मामले दर्ज है। पुलिस को आरोपित से मोबाइल बरामद करने हैं।

Tags

Next Story