रोहतक चीनी मिल में अब तक साढ़े नौ लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की

- 9.65 प्रतिशत चीनी रिकवरी दर से 72 हजार क्विंटल चीनी का हुआ उत्पादन
- 42 लाख यूनिट बिजली उत्पादन से आर्थिक स्थिति में हुआ सुधार
- गन्ना मूल्य भुगतान की 16 करोड़ 72 लाख रुपये की धनराशि किसानों के खाते में की जा रही है हस्तांतरित
हरिभूमि न्यूज : रोहतक
शुगर मिल रोहतक ने अभी तक वर्तमान पेराई सीजन में पूरी क्षमता के साथ गन्ने की पेराई करते हुए अब तक 9.54 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई करके 9.65 प्रतिशत चीनी रिकवरी दर से 72 हजार क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। मिल द्वारा अब तक लगभग 42 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया है। नवम्बर में किसानों को मिल में सप्लाई किये गए गन्ने का भुगतान गत वर्ष की दरों पर किया गया है। गन्ना मूल्य भुगतान की कुल राशि 16 करोड़ 72 लाख रुपये किसानों के खातों में हस्तांतरित किये जा रहे है। यदि सरकार द्वारा गन्ने के मूल्य को बढ़ाया जाता है तो बढ़ी हुई गन्ना मूल्य राशि तुरंत किसानों के खातों में भेज दी जायेगी। चीनी मिल की वर्तमान में चीनी रिकवरी दर 9.65 प्रतिशत है। मिल द्वारा लगभग 42 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन भी किया गया है, जिससे मिल की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है।
दो घंटे में ट्रॉली खाली
चीनी मिल द्वारा प्रदेशभर में किसानों को घर बैठे टोकन लगवाने की सुविधा की पहल की गई है। इससे किसानों के बहुमूल्य समय की बचत हो रही है। पहले किसान को अपनी गन्ना ट्रॉली मिल में खाली करने पर लगभग 12 से 14 घंटे मिल में रहना पड़ता था, परंतु अब किसान मात्र एक से 2 घंटे में अपनी ट्रॉली खाली करके अपने घर जा रहे है। किसानों ने चीनी मिल की इस नई सुविधा को सराहा है। - मेजर गायत्री अहलावत, प्रबंध निदेशक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS