Rohtak : ओवरब्रिज पर सेल्फी लेना पड़ा भारी, नाबालिग युवती नीचे गिरी

Rohtak : राजीव गांधी खेल परिसर के पास रेलवे ओवरब्रिज से करीब 17 वर्षीय एक युवती को सेल्फी लेना भारी पड़ गया। सेल्फी लेते समय युवती नीचे गिर गई। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी अनुसार घायल युवती चरखी दादरी की रहने वाली है और रोहतक में अपने मामा के यहां रह रही है। अचानक युवती पुल से सेल्फी लेते हुए नीचे गिर गई। घायल युवती को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर घायल युवती का उपचार चल रहा है। अर्बन एस्टेट थाना के कार्यकारी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि राजीव गांधी खेल परिसर के पास एक युवती पुल से गिर गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। युवती पुल से रेलवे लाइन के ऊपर गिरी, जिसके कारण वह घायल हो गई। पुलिस ने उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवती सेल्फी लेते हुए गिरी है। यह मामला जीआरपी के अंतर्गत आता है, इसलिए जीआरपी पुलिस को सूचना दे दी है।
यह भी पढ़ें - Sonipat : डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार वायु सेना कर्मी की मौत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS