Rohtak : मंगलवार को दो बार कांपी रोहतक की धरती, इस माह का लगा 11वां झटका

X
By - Chetan Verma |30 Jun 2020 12:41 PM IST
मंगलवार (Tuesday) को पहला झटका 3 बजकर 14 मिनट और दूसरा झटका 5 बजकर 46 मिनट पर महसूस किया गया। पहले झटके की तीव्रता (intensity) 2.4 और दूसरे की तीव्रता 1.8 रियक्टर मापी गई।
रोहतक। आखिरकार रोहतक में धरती के नीचे चल क्या रहा है। मंगलवार को अलसुबह फिर 2 बार धरती कांप (Tremble) उठी। एक महीने में यह 11वीं बार है जब रोहतक में भूकम्प (Earthquake) के झटके महसूस किए गए।
मंगलवार को पहला झटका 3 बजकर 14 मिनट और दूसरा झटका 5 बजकर 46 मिनट पर महसूस किया गया। पहले झटके की तीव्रता 2.4 और दूसरे की तीव्रता 1.8 रियक्टर मापी गई। इस बार भी दोनों भूकम्प के झटकों का केंद्र रोहतक से 13 और 14 किलोमीटर दूरी पर ही है। इससे पहले कई दिन लगातार धरती कांपती रही। एक महीने में जितने भी भूकम्प आए हैं सभी का केंद्र रोहतक और इसके आसपास का क्षेत्र ही है।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS