रोहतक : सांपला में युवक की हत्या, अंडरपास के पास जला मिला शव, गुजरात की नंबर प्लेट बरामद

रोहतक : सांपला में युवक की हत्या, अंडरपास के पास जला मिला शव, गुजरात की नंबर प्लेट बरामद
X
सांपला कस्बे में गिझी रोड स्थित अंडरपास के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव को जलाकर सबूत मिटाने का भी प्रयास किया गया है। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

सांपला ( रोहतक ) : रोहतक के सांपला कस्बे में गिझी रोड स्थित अंडरपास के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव को जलाकर सबूत मिटाने का भी प्रयास किया गया है। हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है। सांपला थाना पुलिस इस मामले में जांच करने में जुटी हुई है।

मामले के अनुसार, पुलिस को एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी कि गिझी रोड पर स्थित अंडरपास के नजदीक सुनसान क्षेत्र में गली सड़ी हालत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। सांपला की एएसपी मेधा भूषण भी जांच के लिए मौके पर पहुंची। अभी तक मृत व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शुरूआती जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मौके से एक गुजरात नंबर की नंबर प्लेट भी बरामद हुई है।

सांपला पुलिस थाना के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए थे। मौके पर देखने से यह पता लग रहा है कि मृतक को जलाने का भी प्रयास किया गया है। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। वे आसपास के पुलिस थानों में संपर्क कर यह पता करने का प्रयास कर रहे हैं कि कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज नहीं हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Tags

Next Story