Rohtak के दो भाई सेना में बने लेफ्टिनेंट

Rohtak के दो भाई सेना में बने लेफ्टिनेंट
X
इंसान की मेहनत उसे सफलता जरूर दिलाती है। सफलता भी ऐसी कि जिस पर सबको नाज हो। रोहतक जिले के दो चचेरे भाई एक साथ लेफ्टिनेंट बने तो सभी गौरवान्वित हो गए।

रोहतक। एक ही परिवार के दो बेटे। दोनों की एक साथ पासिंग आउट परेड(Passing out parade) और फिर एक साथ ही लेफ्टिनेंट(Lieutenant) बनते देखना भला किसको अच्छा नहीं लगेगा। सांपला खंड के पाकस्मां गांव निवासी आकाश और अभिजीत भारतीय सेना(Indian Army) में अपनी सेवाएं देंगे। आकाश और अभिजीत दोनों चचेरे भाई(Cousins) और इनके पिता सगे भाई हैं। पासिंग आउट परेड में परिवार के साथ फोटो करवाते हुए दोनों के चेहरे पर भारतीय सेना में शामिल होने का गौरव साफ दिखाई दे रहा था।

आकाश और अभिजीत के दादा चौधरी रणधीर सिंह ने भी फौज में सेवाएं दी हैं। दादी सेवानिवृत्त शिक्षिका हैं। आकाश और अभिजीत दोनों ने हमेशा एक ही स्कूल में साथ पढाई की और दोनों ने ही बीटेक की डिग्री ली और फिर दोनों का एक साथ ही 146 कोर्स के प्रशिक्षु कैडेट रहे। प्रशिक्षण के दौरान दोनों को कई सम्मान प्राप्त हुए। अभिजीत को पासिंग आउट परेड में अपनी टुकडी का नेतृत्व करने का गौरव भी हासिल हुआ।

पासिंग आउट परेड के बाद आकाश को इंजीनियरिंग तथा अभिजीत को आर्म्ड रेजीमेंट मिली है। अभिजीत के पिता डॉ सुरेंद्र राणा जाट कॉलेज सोनीपत में प्राचार्य तथा मां वंदना दिल्ली में पीजीटी है। आकाश के पिता नरेंद्र राणा हरियाणा टूरिज्म डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं तथा मां राजरानी दिल्ली में पीजीटी हैं। दोनों ही बच्चों की ननिहाल डीघल गांव है जिसने देश की सेवा के लिए फौजी की कभी कसर नहीं छोडी है। दोनों युवकों के एक साथ फौजी अफसर बनने पर गांव के लोगों ने भी परिवार को बधाई दी है।

Tags

Next Story