ओएसडी के कमरे काे बनाया Common Room : हरियाणा सचिवालय में विधायकों के बैठने की व्यवस्था अब 8वें फ्लोर पर

ओएसडी के कमरे काे बनाया Common Room : हरियाणा सचिवालय में विधायकों के बैठने की व्यवस्था अब 8वें फ्लोर पर
X
सीएम मनोहर लाल खुद इस कमरे के खुलने के बाद में पहुंचे और यहां पर बैठने की व्यवस्था देखी।

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को हरियाणा सचिवालय के आठवें फ्लोर पर दौरा किया इस दौरान उन्होंने यहां पर मीडिया रुम की हालत देखी और इस संबंध में एपीएससीएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इतना ही नहीं सीएम ने आठवें फ्लोर पर विधायकों के बैठने की व्यवस्था की है, यह काफी दिनों से मांग चली आ रही थी। आठवें फ्लोर पर फिलहाल जो कमरा दिया गया है, उस पर सीएम के मुख्य ओएसडी नीरज दफ्तुआर की नेम प्लेट लगाई गई है।

सीएम खुद इस कमरे के खुलने के बाद में पहुंचे और यहां पर बैठने की व्यवस्था देखी। इस दौरान प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ-साथ लक्ष्मण यादव, प्रवीण डागर सहित अन्य कईं विधाय़क इस दौरान मौजूद रहे।

गृहमंत्री अनिल विज के आफिस में भी पहुंचे सीएम

हरियाणा के मुख्यमंत्री आठवें फ्लोर पर विधायकों के लिए कमरा देखने पहुंचे, इस दौरान उन्होंंने मीडिया सेंटर का भी दौरा किया। साथ ही आठवें फ्लोर स्थित प्रदेश के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज के आफिस में पहुंचकर उनसे हालचाल पूछा और चंद देरी के लिए रुके। सीएम और गृहमंत्री में नमस्कार और कुशलक्षेम पूछने के बाद में आगे बढ़ गए।

Tags

Next Story