भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट : कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी की

Kanwar Yatra 2022 : कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा की सुरक्षा तथा कावड यात्रा को सुचारू एवं सुरक्षित संपन्न कराने के लिए व्यापक प्रबन्ध किए गए हैं । नीलकंठ और हरिद्वार से कांवड़ लेकर चल रहे श्रद्धालुओं को जिला कुरुक्षेत्र में बिना किसी बाधा के रास्ता उपलब्ध करवाने तथा यातायात को सुचारू रूप से चलाने के पुख्ता प्रबन्ध किये गए हैं । श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए जिला पुलिस द्वारा यातायात एडवाइजरी जारी की है । यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने दी ।
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कांवड़ यात्रा के सम्बन्ध में हरियाणा पुलिस द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई है। कांवड़ लेकर चल रहे श्रद्धालुओं को जिला कुरुक्षेत्र में बिना किसी बाधा के रास्ता उपलब्ध करवाने तथा यातायात को सुचारू रूप से चलाने के यातायात एडवाइजरी जारी की है । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला के मार्ग निर्देश में कांवड़ यात्रा को लेकर कुरुक्षेत्र पुलिस ने व्यापक प्रबन्ध किये हैं ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी यातायात एडवाइजरी में वाहन चालकों से अपील की गई है कि पटियाला, पेहवा से यमुनानगर, हरिद्वार, सहारनपुर जाने वाले भारी वाहन इस्माईलाबाद, ठोल, शाहाबाद बराडा रोड से होते हुए जाएं । कुरुक्षेत्र से यमुनानगर, हरिद्वार, सहारनपुर जाने वाले भारी वाहन शाहाबाद बराडा रोड से होते हुए जाएं। मथाना से यमुनानगर, हरिद्वार, सहारनपुर जाने वाले भारी वाहन बरगट , बाबैन से होते हुए जाएं। लाडवा से यमुनानगर, हरिद्वार, सहारनपुर जाने वाले भारी वाहन पीर मोड़ लाडवा से मुस्तफाबाद रोड से होते हुए जाएं ।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यातायात पुलिस को मार्गो पर तैनात करके आदेश दिये गये कि चौंकों व भीड-भाड वाले स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मी ईमानदारी व सजगता से अपना कर्तव्य निर्वहन करें ताकि किसी भी स्थिति में जाम लगने से बचा जा सके । इसके अतिरिक्त वाहनों से यात्रा करके कावड लेने जाने वाले कावडियों से अपील की गई है कि कोई भी श्रद्धालु ऊंची आवाज में बजने वाला म्यूजिक सिस्टम अपने वाहन पर ना लगाएं तथा यातायात नियमो पालना करें ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS