हांसी में बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से 12 लाख रुपये की चोरी

हांसी में बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से 12 लाख रुपये की चोरी
X
सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी विकास कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वारदात स्थल का निरीक्षण कर मामले की जानकारी हासिल की

हांसी : भगत सिंह रोड स्थित सिद्धिविनायक बैंक ग्राहक सेवा केंद्र अज्ञात व्यक्ति 12 लाख रुपए चुरा कर ले गया ।सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी विकास कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वारदात स्थल का निरीक्षण कर मामले की जानकारी हासिल की। पुलिस ने सिद्धिविनायक बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के मालिक सोनू सिंधवानी की शिकायत पर 12 लाख रुपए चोरी करने का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी।

मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार सोनू सिंधवानी ने बताया कि वह सिद्धिविनायक बैंक ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है। दिन भर लेन-देन के उपरांत शाम को घर जाने पहले दुकान में रखे करीब 12 लाख रुपयों व दो लैपटॉप को बैग में डाल कर घर जाने के लिए दुकान से निकला था। उन्होंने बताया कि उसने दुकान को बंद करने के लिए बैग को दुकान के बाहर जमीन पर रख दिया और दुकान बंद करने लग गया। और जैसे ही उसने दुकान बंद करके बैक को संभाला तो नगदी से भरा बैग गायब मिला। जिस पर उसने तुरंत मामले सूचना डायल 112 पर फोन कर के पुलिस को दी।

शहर थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि डायल 112 पर सूचना मिली थी कि भगत सिंह रोड स्थित सिद्धिविनायक बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से अज्ञात व्यक्ति नगदी से भरा बैग और अन्य सामान चुरा कर ले गया। उन्होंने बताया कि मार्केट में दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही बैग चुराने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Tags

Next Story