सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए आरटीए सक्रिय : भारी वाहनों पर लगेगा रेडियम, ब्लैक प्वाइंट की मरम्मत होगी

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
कोहरे के चलते होने वाले हादसों पर अंकुश लगाने के लिए आरटीए सक्रिय हो गया है। बुधवार से जोरशोर से वाहनों पर रेडियम टेप लगाने का अभियान शुरू किया जाएगा। साथ ही अलग अलग टीमों द्वारा हाईवे पर वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा। इस दौरान पुुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलेंगे। आरटीए सचिव डॉ. संदीप गोयत ने शुरूआती चरण में ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्हें दिशा निर्देश दिए गए कि वाहनों को ओवरलोड न करें। वाहनों को तय स्पीड से अधिक सीमा में न चलाएं। तीव्र मोड़ पर वाहनों को कम गति में रखें। वाहनों पर रेडियम टेप भी लगाई जाए। उन्होंने शुगर मिल में आने वाली ट्रैक्टर ट्रालियों पर भी रेडियम टेप लगाने के लिए टीमें गठित की। इस दौरान जल्द ही अलग अलग टीमों द्वारा अभियान शुरू करेंगे।
एडवाइजरी से होगा बचाव
पुलिस ने भी वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की हैं। एसपी उदय सिंह मीना ने बताया कि वाहन की हेडलाइट बंद करके सिर्फ फॉग लाइट जलाना खतरनाक हो सकता है। ऐसा करने से दूर से आने वाले को अकेली फॉग लाइट्स दिखाई नहीं देती। एसपी ने कहा कि वाहन चालक अपने वाहनों में फॉग लाइट आवश्यक तौर पर लगवाएं, यह धुंध को काटने में मददगार साबित होती हैं। कोहरा हो तो चालक अपने वाहन की गति तेज न रखें। कोहरे के वक्त आगे चल रहे किसी वाहन को ओवरटेक करने की बजाय उचित दूरी कर फॉलो करें। अगर किसी वाहन में खराबी हो जाती है तो सड़क किनारे से दूर खड़ा करें।
बड़े स्तर पर प्रयास
सड़कों पर हादसों को कम करने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई है। इसके अलावा आरटीए द्वारा बुधवार से ट्रैक्टर ट्रालियों समेत अन्य वाहनों पर टेप लगाकर अभियान शुरू किया जाएगा। - डॉ. संदीप गोयत, सचिव, आरटीए
कोहरे में इन बातों का ध्यान रखें
< सड़क के बाएं किनारे को देखकर गाड़ी चलाएं।
< आगे वाले वाहन से गाड़ी निश्चित दूरी पर चलाएं।
< वाहन की हेड लाइट को लाे बीम पर रखे।
< मुड़ने से काफी देर पहले से इंडिकेटर दें।
< सड़क के बीच में अपना वाहन न राेकें।
< गाड़ी के शीशे को पूरी तरह साफ रखें।
< ओवरटेक करने से बचें।
< वाहनों पर रेडियम टेप का इस्तेमाल करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS