दिल्ली-जयपुर हाईवे पर आरटीए टीम ने पकड़ा था ओवरलोड हाईवा, बदमाशों ने सिपाही से मारपीट कर छीना

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित गांव भूड़ला फ्लाईओवर से कूछ दूर आगे आरटीए स्टाफ में कार्यरत एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर गाड़ी में सवार होकर आए बदमाश ओवरलोड हाईवा को लूट ले गए। आरटीए स्टाफ की शिकायत पर कसौला थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की टीम देर शाम दिल्ली-जयपुर हाइवे पर वाहनों की जांच कर रही थी। रेवाड़ी आरटीए की एक गाड़ी में एसआई नरेश कुमार, टीएसआई जसबीर, सिपाही सुनील व चालक नरेन्द्र कुमार थे, जबकि दूसरी गाड़ी में आरटीओ बैठे हुए थे। इसी दौरान जयपुर की तरफ से एक ओवरलोड हाईवा आता हुआ दिखाई दिया। आरटीए टीम ने उसे रूकवाकर तोल किया तो उसमें ओवरलोड माल मिला, जिसके बाद हाइवा को इंपाऊंड करने के लिए उसमें सिपाही सुनील को बैठाकर कसौला चौक स्थित पार्किंग में भेज दिया गया।
अभी सिपाही हाईवा में बैठकर सर्विस रोड पर ही चला था कि इसी दौरान पीछे से आई एक गाड़ी में सवार पांच-छह आरोपितों ने हाईवा को रूकवा लिया और फिर सिपाही सुनील के साथ मारपीट करते हुए उसकी वर्दी फाड़ने की कोशिश की तथा हाइवा को धारूहेड़ा की तरफ लेकर फरार हो गए। सिपाही सुनील ने तुरंत अपने स्टाफ को सूचित किया। उसके बाद कसौला थाना पुलिस को सूचित किया गया। कसौला थाना पुलिस ने कैथल निवासी सिपाही सुनील की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS