बस स्टैंड पर टिकट को लेकर हंगामा, निंहगों ने निकाली तलवारें, जानें फिर क्या हुआ

बस स्टैंड पर टिकट को लेकर हंगामा, निंहगों ने निकाली तलवारें, जानें फिर क्या हुआ
X
इस हंगामे के दौरान बस स्टैंड पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और बस स्टैंड पर आए लोग भागकर साइड में हो गए।

हरिभूमि न्यूज : रतिया ( फतेहाबाद )

मुफ्त में यात्रा को लेकर गुरुवार को फतेहाबाद के रतिया शहर के बस स्टैंड पर हंगामा हो गया। जिसके बाद चालकों और परिचालकों ने मामले की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस की गाड़ी बस स्टैंड पर पहुंची। इस दौरान नाराज निंहगों ने तलवारें निकाल ली और हवा में लहराने लगे। चालक व परिचालकों ने बताया कि जब उन्होंने निहंगों से टिकट मांगी तो विवाद करने लगे।

इस पर उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। निंहगों का आरोप था कि परिचालक ने महिला को धक्का मारा है। इस हंगामे के दौरान बस स्टैंड पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और बस स्टैंड पर आए लोग भागकर साइड में हो गए। काफी देर तक बस स्टैंड पर हंगामा होता रहा और चालक व परिचालक व निहंग आपस में तकरार करते रहे। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने इन्हें शांत करवाया।

Tags

Next Story