Agnipath Protest : हरियाणा में तीसरे दिन भी बवाल, युवाओं ने जींद- रोहतक हाईवे जाम किया, महेंद्रगढ़ में आगजनी, गोहाना में पथराव, देखें तस्वीरें

Agnipath Protest : हरियाणा में तीसरे दिन भी बवाल, युवाओं ने जींद- रोहतक  हाईवे जाम किया, महेंद्रगढ़ में आगजनी, गोहाना में पथराव, देखें तस्वीरें
X
सरकार ने जब से तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लागू की है तब से ही देश भर में इनका विरोध हो रहा है। वही प्रदेश और देश के कई हिस्सों से हिंसा की घटना भी सामने आ रही हैं ।

अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) के विरोध हरियाणा में युवाओं का लगातार तीसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी है। शनिवार सुबह जुलाना व आसपास इलाके की युवाओं ने जुलाना के निकट जींद रोहतक नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया है। प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । वहीं महेंद्रगढ़ शहर में उपद्रवी युवाओं ने दो गाड़ी, एक बाइक, एक जनरेटर को आग लगा दी है।

वहीं गोहाना में युवा और पुलिसकर्मी आमने-सामने हो गए। युवाओं ने रोहतक-पानीपत हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो युवाओं ने पथराव कर दिया। वाहनों के शीशे तोड़ दिए और टायरों की हवा निकाल दी। पथराव में दो पुलिस कर्मचारी घायल हो गए।


गोहाना में युवकों द्वारा फेंके गए पत्थर

जींद जिले में अग्निपथ योजना के विरोध में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। योजना को तुरंत प्रभाव से वापस लिए जाने की मांग को लेकर युवा जुलाना में जींद-रोहतक मार्ग पर आ गए और जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलने पर डीएसपी धर्मबीर व जुलाना थाना प्रभारी समरजीत मौके पर पहुंचे और युवाओं को समझाने का प्रयास किया। युवाओं ने साफ कहा कि वो केंद्र सरकार को किसी भी सूरत में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे।


अग्रिपथ योजना के विरोध में युवा जुलाना में एकत्रित हुए और जींद-रोहतक मार्ग के बीचोंबीच बैठ जाम लगा दिया। युवाओं ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा सैनिकों के एक नए बैच को लेने के लिए किसी भी भर्ती अभियान का संचालन किए दो साल से अधिक समय हो गया है जबकि सेना से सेवानिवृत्त होने वाले सैनिकों की संख्या में कमी नहीं हुई है। ऐसा रक्षा मंत्रालय द्वारा पहले ही सूचित किया गया है। अब अग्निपथ योजना की घोषणा की गई जिसके माध्यम से युवाओं को सशस्त्र बलों में केवल चार वर्ष के लिए युवाओं को भर्ती किया जाएगा। इसके बाद इन युवाओं के भविष्य का क्या होगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि तुरंत प्रभाव से इस योजना को वापस लिया जाए। युवाओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण खत्म हो चुका है और अभी तक भी सेना में भर्ती प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है। जो युवा पिछले तीन-तीन वर्षों से तैयारी कर रहे हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं अब अग्निपथ योजना लाकर इन युवाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। युवाओं ने चेताया कि इस योजना को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए।जाम लगने की सूचना मिलते ही डीएसपी धर्मबीर व जुलाना थाना प्रभारी समरजीत मौके पर पहुंच गए और युवाओं को समझाने का प्रयास किया। फिलहाल युवा जींद-रोहतक नेशनल हाइवे पर डटे हुए थे।

उपद्रवियों ने महेंद्रगढ़ के रेलवे स्टेशन के बाहर वाहनों को किया आग के हवाले


महेंद्रगढ़ में अग्रिपथ के विरोध में उपद्रवियों ने शहर में जमकर बवाल काटा और शहर के राव तुलाराम चौक तथा रेलवे स्टेशन पर जाम लगा दिया। उपद्रवियों ने रेलवे स्टेशन पर तोडफ़ोड़ की। इस दौरान स्टेशन के बाहर खड़ी दो गाडिय़ों, एक बाइक व एक जनरनेट को आग लगा दी। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए उन्हें वहां से खदेड़ दिया, लेकिन वह माजरा चुंगी की तरफ बढ़ गए। बिगड़ते हालातों को काबू करने के लिए जिले की पुलिस फोर्स को महेंद्रगढ़ शहर में लगा दिया गया है तथा सभी जगहों पर चौकन्ना होकर निगरानी की जा रही है। युवा बेकाबू बने हुए हैं तथा वह पत्थरबाजी एवं आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस कारण पुलिस के सामने शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने की चुनौती खड़ी हो गई है। यह युवा शहर में विभिन्न सेंटरों पर कोचिंग लेने आए हुए थे, लेकिन सेंटरों में जाने की बजाए सड़कों पर उतर आए और उपद्रव शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा उपद्रवियों की धर-पकड़ की जा रही है।

Tags

Next Story