नियम-134ए में रि-शेड्यूल : निजी स्कूलों में दिसंबर के अंत तक होगा फ्री एडमिशन, ऑनलाइन आवेदन की डेट बढ़ी

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
प्राइवेट विद्यालयों में नियम 134ए ( rule-134 a ) के तहत नि:शुल्क शिक्षा ( free admission ) पाने के लिए विद्यार्थियों का इंतजार लंबा ओर लंबा हो चला है। शिक्षा विभाग ने इस प्रक्रिया के तहत अब रि-शेड्यूल जारी किया है। अब विद्यार्थी 24 नवंबर तक दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसको लेकर शिक्षा विभाग को तरफ से डीईओ व डीईईओ को पत्र भेजा है।
जानकारी के मुताबिक प्राइवेट स्कूलों से रिक्त सीटों की डिटेल मिलने के बाद दाखिला को लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू करते हुए 14 नवंबर आखिरी तिथि तय की थी। अब यह समयावधि बढ़कर 24 नवंबर कर दी गई है। दोनों पहलु इसमें सामने आ रहे हैं। पहले पहलु में अभिभावक तर्क दे रहे हैं कि शिक्षा विभाग बार-बार तिथि बढ़ा रहा है। इस समय सत्र आधा बीत चुका है। सब्जेक्ट्स आधा करवा जा चुका है। अभी तक एडमिशन प्रक्रिया चल रही है। दिसंबर के अंत तक एडमिशन होंगे और फिर वह स्कूल में पढ़ने जाएंगे। ऐसे में उनकी सालभर की पढ़ाई दो-तीन माह में पूरी कैसे कर पाएगा समय से परे है। दूसरा पहलु यह भी है कि जिन बच्चों ने 134ए के तहत आवेदन नहीं किया है, वह 24 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग की तरफ से रि-शेड्यूल जारी किया है। आपको बताते चले कि शिक्षा के नियम 134ए के तहत प्राइवेट स्कूलों में 10 प्रतिशत सीटें निशुल्क शिक्षा के लिए आरक्षित हैं।
दाखिले के लिए यह दस्तावेज जरूरी
विद्यार्थी व अभिभावक का आधार कार्ड, विद्यार्थी का जन्म प्रमाण पत्र व मूल निवासी रिहायशी प्रमाण पत्र होना चाहिए। बीपीएल कार्ड या दो लाख रुपये से कम आय का प्रमाण पत्र हो। जिस स्कूल में विद्यार्थी पहले पढ़ रहा है, वहां विद्यार्थी का एसआरएन नंबर व उस स्कूल का कोड होना चाहिए। अभिभावक का मोबाइल नंबर भी जरूरी है।
यह होगा दाखिले का शेड्यूल
आवेदनकर्ता 24 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पांच दिसंबर को मूल्यांकन परीक्षा होगी। पांच दिन बाद 10 दिसंबर को इस परीक्षा का परिणाम की घोषणा होगी। पहला ड्रा 13 दिसंबर को निकाला जाएगा। इस ड्रा के तहत 15 से 24 दिसंबर तक दाखिला होगा। इसके बाद शेष सीटों के लिए दूसरे ड्रा की घोषणा होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS