नियम 134 ए : छात्र अभिभावक संघ की चेतावनी, स्कूल वाले दाखिला नहीं देंगे तो कर देंगे पिटाई

नियम 134 ए : छात्र अभिभावक संघ की चेतावनी, स्कूल वाले दाखिला नहीं देंगे तो कर देंगे पिटाई
X

सोनीपत। नियम- 134 ए के तहत निजी स्कूलों में स्कूल संचालकों द्वारा दाखिला न दिए जाने से नाराज छात्र अभिभावक संघ के सदस्य अभिभावकों के संग सोनीपत के सेक्टर 27 थाने में पहुंचे। अभिभावकों ने स्कूल संचालकों के खिलाफ डीएसपी को शिकायत दी थी। उसी शिकायत के सिलसिले में सेक्टर 27 थाना पुलिस ने अभिभावकों को बुलाया था।

यहां पर छात्र अभिभावक संघ की उपाध्यक्षा प्रवेश कुमारी ने कहा कि नियम- 134 ए के तहत दाखिले को लेकर सभी महकमों में गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। अब अगर पुलिस महकमे ने भी कोई मदद नहीं की तो हम निजी स्कूल संचालकों को पीट देंगे। उसके बाद चाहे पुलिस केस दर्ज करे या गिरफ्तारियां करे हमें कोई डर नहीं है।


Tags

Next Story