दिल्ली से जींद - नरवाना जाने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी में बम की अफवाह से मचा हड़कंप

दिल्ली से जींद - नरवाना जाने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी में बम की अफवाह से मचा हड़कंप
X
रेलवे पुलिस, जीआरपी और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर जांच ढाई घंटे तक पड़ताल की। इस दौरान कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला, जिससे पुलिस और स्टेशन पर खड़े लोगों ने चैन की सांस ली। अफवाह फैलाने के आरोप में सांपला पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है

दिल्ली से जींद नरवाना जाने वाली पैसेंजर रेल गाड़ी में बम मिलने की अफवाह से हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही पूरा प्रशासन हरकत में आ गया। रेलवे पुलिस, जीआरपी और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर जांच ढाई घंटे तक पड़ताल की। इस दौरान कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला, जिससे पुलिस और स्टेशन पर खड़े लोगों ने चैन की सांस ली। अफवाह फैलाने के आरोप में सांपला पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली से चल कर जींद नरवाना पैसेंजर सवारी गाड़ी सांपला की ओर आ रही थी। साढ़े छह बजे गाड़ी आसौदा स्टेशन से सांपला के लिए निकली तो गाड़ी के अंतिम डिब्बे से पहले वाले डिब्बे में एक युवक ने बम से गाड़ी उड़ाने की बात कहीं। डिब्बे में सवार यात्रियों ने उसे आंतकी समझ कर पकड़ कर मारपीट कर दी और डायल 112 नंबर पर रेल में संदिग्ध व्यक्ति होने की सूचना दी। गाड़ी के स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही सांपला पुलिस की गाड़ी स्टेशन पर पहुंची और स्टेशन मास्टर को संदिग्ध युवक के बारे में जानकारी दी। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी को स्टेशन पर रूकवाया गया। पुलिस डिब्बे में बैठे संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर साथ ले गई। बताया गया कि तभी बहादुरगढ रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पूरी गाड़ी को खाली करा दिया गया। कुछ देर बाद रोहतक से डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। गाड़ी की जांच में कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला।जिससे पुलिस और यात्रियों ने चैन की सांस लीं।

यात्री हुए परेशान

पुलिस ने सूचना देकर सभी यात्रियोंं को स्टेशन से बाहर निकाल दिया। जींद नरवाना जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना। कुछ या़त्री तो गाड़ी चलने के इंतजार में स्टेशन के बाहर ही बैठ गए। जबकि रोहतक खरावड़ इस्माइला जाने वाले या़त्रियों ने अपने जानकारों को सूचना देकर वाहन बुलवा लिए और अपने स्थान पर पहुंच गए। जबकि महिलाएं, बच्चे परेशान नजर आए।


उन्हें सूचना मिली थी कि गाड़ी में कोई संदिग्ध व्यक्ति सवार है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए गाड़ी स्टेशन पर ही रोकी जाए। इसके बाद चैकिंग में सब सामान्य पाया गया। जिसके बाद गाड़ी रवाना कर दी गई। - एसके दलाल, स्टेशन मास्टर


उन्हें सूचना मिली थी की गाड़ी में संदिग्ध व्यक्ति है, कोई बड़ा हादसा हो सकता है। तभी पुलिस स्टेशन पर पहुंच गई और सूचना के मुताबिक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि व्यक्ति नांगलोई दिल्ली का रहने वाला है और पिछले कई साल से उसे नशे की लत है। जो मानसिक रूप से भी ग्रस्त लग रहा है। युवक की डॉक्टरी जांच कराई जाएगी। गाड़ी की प्रत्येक बोगी की जांच की गई है। गाड़ी में दो जवानों की भी डुयूटी लगाई गई। - होशियार सिंह, थाना प्रभारी रेलवे पुलिस बहादुरगढ़

Tags

Next Story