कॉलेज में सपना चौधरी के आने की अफवाह से बेकाबू हुए छात्र, पुलिस ने मौके पर पहुंच संभाली स्थिति, देखें तस्वीरें

हरिभूमि न्यूज. जींद
राजकीय महाविद्यालय में टैलेंट शो में सपना चौधरी के मुख्यअतिथि की अफवाह ने कॉलेज स्टाफ के पसीने छुटा दिए। काफी संख्या में छात्र तथा आउटसाइडर महाविद्यालय पहुंच गए और हंगामा खडा कर दिया। व्यवस्था बिगडता देख कालेज की छुट्ट कर दी गई। जिस पर छात्रों ने महाविद्यालय के गेट पर बवाल काटना शुरू कर दिया। आखिरकार पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालातों को संभाला। छात्रों के जमावडे के कारण गोहाना रोड पर यातायात सेवाएं बाधित हो गई। लगभग आधा घंटा तक गोहाना रोड पर जाम की स्थिति बनी रही।
राजकीय महाविद्यालय द्वारा सोमवार को प्रतिभा खोज प्रतियोगित (टैलेंट शो) का आयोजन किया जाना था। जिस लड़कियों के हाल में यह टैलेंट शो होना उसमें केवल 100 छात्र ही बैठ सकते हैं। जबकि महाविद्यालय में छात्रों की संख्या 3500 है। टैलेंट शो को देखने के लिए भारी संख्या में छात्रों की भीड़ उमड़ी तो महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की छुट्टी कर दी लेकिन छात्र टैलेंट शो देखने की मांग पर अड़ गए और महाविद्यालय के गेट पर आकर हंगामा करने लगे। इस दौरान छात्रों ने जमकर किलकारियां भी मारी।
वहीं कई छात्रों का कहना था कि मशहूर गायक व अभिनेत्री सपना चौधरी को टैलेंट शो में मुख्यअतिथि के तौर पर बुलाया गया था। सपना चौधरी को देखने के लिए ही काफी संख्या में छात्र तथा आउटसाइडर्स यहां पहुंचे हैं। हालांकि सपना चौधरी का टैलेंट शो देखने आना मात्र अफवाह थी। लगभग आधा घंटा तक छात्र व आउटसाइडर्स का महाविद्यालय गेट पर जमावडा लगा रहा और छात्र तथा आउटसाइर्ड हुल्लडबाजी करते रहे। बाद में छात्रों के लामबंद होने की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और छात्रों को तितर-बितर किया।
राजकीय महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य एसोसिएट प्रो. डा. सत्यवान ने कहा कि महाविद्यालय में टैलेंट शो का आयोजन किया गया था। टैलेंट शो को लेकर विद्यार्थियों की छुट्टी भी कर दी गई थी। बाकायदा इसे लेकर नोटिस बोर्ड पर जानकारी भी चस्पा की गई थी। टैलेंट शो देखने के लिए आउटसाइर्ड भी आ गए थे। व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को बुलाया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS