जयपुर से लेकर गुरुग्राम तक छाए बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावक

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़ : राजस्थान के जयपुर में आयोजित एयू जयपुर मैराथन में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावकों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मैराथन में 32 देशों के धावकों सहित हजारों धावकों ने भाग लिया। सुबह तीन से आठ बजे तक चार चरणों में आयोजित फुल मैराथन, हॉफ मैराथन, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर ड्रीम मैराथन में धावक दौड़े।
मैराथन में शामिल होने के लिए उत्साहित धावक रात तीन बजे ही स्टार्टिंग प्वाइंट पर पहुंच गए। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने झंडा दिखाकर मैराथन को रवाना किया। बीआरजी के दीपक छिल्लर ने बताया कि बहादुरगढ़ के 14 धावकों ने मैराथन में भाग लिया।
बीआरजी के बादल तेवतिया 42 किलोमीटर दौड़ 2 घंटे 55 मिनट में पूरी कर दूसरे स्थान पर रहे। जबकि 3 घंटे 16 मिनट में दौड़ पूरी कर प्रवीण सांगवान ने चौथा स्थान पाया। दीपक छिल्लर ने 42 किलोमीटर दौड़ में पेसर की भूमिका निभाई। गुलाब सिंह ने 42 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे 8 मिनट में पूरी की। वहीं 21 किलोमीटर में प्रवीन कुमार ने 1 घंटा 43 मिनट लगाते हुए सातवां स्थान हासिल किया। इसके अलावा, गुरुग्राम में आयोजित सुपर सिख दौड़ के दौरान 21 किलोमीटर दौड़ में आदित्य दूसरे स्थान पर रहा। नीरज ने पांचवां स्थान हासिल किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS