कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हरियाणा के ग्रामीण एरिया में अब लगेगा ठीकरी पहरा

Haribhoomi News : हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा है कि हरियाणा के ग्रामीण आँचल में ठीकरी पहरा लगेगा। अनिल विज ने बताया कि जिस प्रकार 2020 में ग्रामीणों की सजगता से ठीकरी पहरे से गांव में कोरोना के संक्रमण को काफी हद तक रोका था, इस बार भी इसी मकसद से ठीकरी पहरे के आदेश दिए गए हैं।
गृह मंत्री ने बताया कि सोशल मीडिया एवं अन्य सूत्रों से जो ग्रामीण आंचल में कोरोना से मारे जाने वाले 28 लोगों की जानकारी दी गई थी, वो पूरी तरह से गलत थी। उन्होंने बताया कि विभाग से जांच करवाने पर केवल 4 मौतों के पीछे कोरोना संक्रमण की बात सामने आई है। मंत्री ने कहा कि सबसे पहली बैठक में ही ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के लिए सैनिटाइजेशन की व्यवस्था को करने के आदेश दिए गए थे।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाके में पंचायत एवं शहरी इलाकों में ये कार्य नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका के द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा ने कहा कि पिछले लॉक डाउन के कारण ही कोरोना के ग्राफ में कमी आयी है और जल्दी आंकड़े में और कमी आएगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस महामारी से लड़ने के लिए बड़े कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS