ग्रामीण चौकीदारों को कर्मचारी भविष्य निधि का मिलेगा लाभ, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी मंजूरी

ग्रामीण चौकीदारों को कर्मचारी भविष्य निधि का मिलेगा लाभ, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी मंजूरी
X
हरियाणा सरकार के इस निर्णय से राज्य के 7017 ग्रामीण चौकीदार लाभान्वित होंगे और सरकारी खजाने पर लगभग 7.07 करोड़ रुपये वार्षिक का वित्तीय भार पड़ेगा।

Haribhoomi News : हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने राज्य में ग्रामीण चौकीदारों को कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) का लाभ देने का निर्णय लिया है ताकि उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस आशय के एक प्रस्ताव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar Lal) ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।

प्रवक्ता ने बताया कि अब ग्रामीण चौकीदारों को 12 प्रतिशत की दर से ईपीएफ का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस निर्णय से राज्य के 7017 ग्रामीण चौकीदार लाभान्वित होंगे और सरकारी खजाने पर लगभग 7.07 करोड़ रुपये वार्षिक का वित्तीय भार पड़ेगा।

Tags

Next Story